वाराणसी: वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय कैंपस को वैश्विक महामारी के बाद रिओपन किया गया है. जिसे लेकर तमाम छात्र-छात्राएं अपने घरों से अब विश्वविद्यालय की तरफ रुख कर रहे हैं. वहीं, विश्वविद्याल कैंपेस में एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. जिसे लेकर विश्वविद्यालय के सुरक्षा प्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं. विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली बीए की एक छात्रा ने एनसीसी 28वीं बटालियन के हवलदार मनोज कुमार के खिलाफ लंका थाने में छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
आपको बताते चलें कि बीए की छात्रा के अनुसार एनसीसी के हवादार मनोज कुमार ने शुक्रवार को देर रात नरिया गेट पर कुछ जरूरी प्रश्न पत्र देने के लिए छात्रा को बुलाया था. इसके बाद उसे सुधाकर नवीन गर्ल्स हॉस्टल के समीप ले आया. हॉस्टल के समीप सुनसान स्थान देखकर मनोज ने उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा. छात्रा के विरोध करने और शोर मचाने पर वो वहां से भाग निकला.
इसे भी पढ़ें - चित्रकूट के मानिकपुर में फिर एक दलित किशोरी ने की आत्महत्या