उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: राम और कृष्ण के शब्दों से बनाई अनोखी पेंटिंग - uttar pradesh news

वाराणसी में बीएचयू की छात्रा ने लाल और नीले रंगों के पेन से एक अद्भुत पेंटिंग बनाई है. रामराज की पहली जन्माष्टमी है इसलिए नेहा सिंह ने "रामराज में कृष्णजन्मोत्स्व" नामक चित्र बनाया है.

painting with the letters of ram and krishna
पेंटिंग में 2100 बार राम शब्द लिखा गया है

By

Published : Aug 10, 2020, 5:43 PM IST

वाराणसी: जिले में अलग-अलग विधाओं में चित्रकला बनाने में मशहूर और दो बार वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली नेहा सिंह ने इस कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर राम शब्द 2100 बार और कृष्ण शब्द 1100 बार लिख लिखकर करीब 2/2 फ़ीट की एक पेंटिंग बनाई है. पेंटिग में एक गाय के बच्चे को कृष्ण भगवान को निहारते हुए दिखाया गया है.

दो बार वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुकी है नेहा सिंह
नेहा का कहना है कि वैदिक अध्य्यन के दौरान कई ऐसी ज्ञानवर्धक बातें जानने को मिलती रहीं हैं. जो संपूर्ण मानव जीवन के लिए कल्याणकारी है. केवल 3 मंत्रों के "कलिसंतरणोपनिषद्" में 'कलियुग' के दुष्प्रभाव से पार होने का सुगम उपाय वर्णित हैं. इस उपनिषद् में कलियुग में कष्टों का निवारण के लिए "राम" और "कृष्ण" नाम लेने के प्रभाव को 16 अक्षर वाले - "हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे। हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे " मंत्र द्वारा समझाया गया है.
राम शब्द से बनाई गई पेंटिंग

नेहा ने बताया कि इस बार रामराज की पहली जन्माष्टमी है इसलिए "रामराज में कृष्णजन्मोत्स्व" नामक चित्र को बनाया है. इस कृति की साइज करीब 2/2 फ़ीट है जो पेपर पर बनी है. चित्र में कहीं भी रंगो का प्रयोग नहीं हुआ है. यह केवल राम और कृष्ण नाम लिख कर बनाया गया है.

नेहा सिंह इस समय वैदिक विज्ञान का अध्ययन काशी हिंदू विश्वविद्यालय से कर रही हैं. नेहा की बहुत से अलग अलग विधाओं में कला सुर्खियों में रहती हैं, कभी मसालों से, तो कभी पत्तियों से, तो कभी अगरबत्ती की राख से बहुत कुछ बनाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details