उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छात्र ने दी खुद के अपहरण की सूचना, पिता से की 10 लाख फिरौती की मांग - एसपी सिटी विकास चंद्र त्रिपाठी

वाराणसी जिले में कक्षा नौ में पढ़ने वाले एक छात्र ने खुद के अपहरण की साजिश रच पिता से 10 लाख फिरौती की मांग की. सूचना मिलने पर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और सर्विलांस की मदद से छात्र को कैण्ट रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया.

छात्र ने दी खुद के अपहरण की सूचना
छात्र ने दी खुद के अपहरण की सूचना

By

Published : Jan 23, 2021, 3:12 PM IST

वाराणसी: लालपुर-पांडेपुर थाना क्षेत्र के ओम नगर कॉलोनी में रहने वाले कक्षा नौ के छात्र ने खुद के अपहरण की सूचना देकर परिजनों से 10 लाख फिरौती की मांग की. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और सर्विलांस की मदद से छात्र को रात में कैण्ट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 9 से बरामद कर लिया. छात्र लखनऊ जाने की तैयारी में था. उसके पास से लखनऊ का टिकट भी बरामद हुआ.

दरअसल, छात्र लालपुर-पांडेपुर थाना क्षेत्र के ओम नगर कॉलोनी में रहता है. सूचना के अनुसार कक्षा नौ में पढ़ना वाला छात्र दोपहर में बेनीपुर पोखरे के समीप स्थित एक साइबर कैफे में गया था. उसके बाद से उसका कुछ पता नहीं लगा. बाद में एक मोबाइल नंबर से छात्र के परिजनों के पास मैसेज आया कि उसका अपहरण हो गया है और 10 लाख रुपये देने पर ही उसे छोड़ा जाएगा. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस सक्रिय हो गई और छात्र की खोजबीन शुरू कर दी. जिस नंबर से मैसेज आया था, उसका लोकेशन कैण्ट रेलवे स्टेशन से मिला. आनन-फानन में पुलिस ने कैण्ट रेलवे स्टेशन पहुंचकर प्लेटफार्म नंबर 10 से छात्र को बरामद कर लिया.

छात्र ने खुद रची अपने अपहरण की साजिश
एसपी सिटी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि कि छात्र से पूछताछ में पता चला कि उसने स्वयं ही अपने अपरहण की यह पूरी कहानी गढ़ी थी. छात्र ने अपने पिता से 10 लाख की फिरौती की मांग की थी. छात्र लखनऊ घूमने के लिए जाना चाह रहा था. उसके पास से लखनऊ का टिकट भी बरामद हुआ है. जिस नंबर से छात्र ने कॉल किया था और मैसेज भेजा था, वह सिम कार्ड भी उसके पास से बरामद कर लिया गया है. पूछताछ करने के बाद छात्र को उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details