उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: मदद को आगे आ रहे बच्चे, डीएम को सौंपी अपनी गुल्लक - वाराणसी में कोरोना वायरस

कोरोना महामारी से लड़ने के लिए पूरा देश एकजुट हो गया है. देश के लिए जिससे जो कुछ बन पड़ रहा है, वो कर रहा है. यूपी के वाराणसी में एक बच्ची ने देश की मदद के लिए अपने गुल्लक में इकट्ठा पैसे को जिलाधिकारी को सौंप दिए हैं.

coronavirus help news
जिलाधिकारी को गुल्लक सौंपती शिवानी

By

Published : Apr 1, 2020, 9:01 AM IST

वाराणसी: देश कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहा है. हर कोई देश की मदद के लिए कुछ न कुछ कर रहा है. पीएम मोदी के अपील के बाद पूरा देश, लोगों की मदद के लिए जुट गया है. हर कोई अपने स्तर पर लोगों की मदद कर रहा है.

जनपद के खजूर इलाके की रहने वाली कक्षा 12वीं की छात्रा शिवानी दुबे ने गरीब-असहाय लोगों की मदद के लिए वह कदम उठाया जो शायद बड़ों के लिए भी एक बड़ी सीख है. शिवानी ने गुल्लक में रखी अपनी जमापूंजी को इस संकट के समय में पी़ड़ितों के लिए जिलाधिकारी को सौंपा है.

शिवानी का कहना है कि हर दिवाली पर उनकी मां उन्हें एक गुल्लक तोहफे में देती है. जिसमें वह पूरे साल अपनी जरूरत की चीजें खरीदने के लिए पैसे इकट्ठा करती है. इस बार शिवानी ने एक मोबाइल फोन खरीदना चाहती थीं, लेकिन इस महामारी ने जिस तरह से लोगों के सामने मुसीबत खड़ी कि जिसने उन्हें यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि अपने लिए मोबाइल खरीदने के बजाय इन पैसों से जरूरतमंदों की मदद करना ज्यादा जरूरी है. जिसके बाद वह अपने पिता रविकर दुबे के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच गईं. शिवानी ने अपने पैसों से भरे गुल्लक को जरुरतमंदों की मदद के लिए जिलाधिकारी को सौंप दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details