वाराणसी: मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के कंदवा स्थित कर्दमेश्वर मंदिर के पोखरे में शुक्रवार की दोपहर एक 15 साल के किशोर का निर्वस्त्र शव उतराया मिला. पहले किशोर के डूबने से मौत की आशंका जताई गई थी, लेकिन देर शाम तक मामला संशय की स्थिति में बना रहा. वहीं रात में परिजनों ने किशोर की हत्या का आरोप लगाते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया.
मामले के बारे में जानकारी देते हुए मंडुवाडीह थाना प्रभारी महेंद्र राम प्रजापति ने बताया कि आनंद नगर कॉलोनी के रहने वाले मनोज कुमार शर्मा का बेटा आदर्श शर्मा कक्षा 9 का छात्र था. परिजनों के मुताबिक आदर्श प्रतिदिन शाम को डीरेका ग्राउंड में खेलने जाता था. गुरुवार की शाम को किसी लड़की का फोन आया था और फोन आने के बाद आदर्श घर से डीरेका गांव जाने की बात कह कर निकला था, लेकिन रात में वापस नहीं लौटा.