वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय से छात्रों के लापता होने के मामले बढ़ते जा रहे हैं. 16 फरवरी को एक छात्र लापता हुआ, जिसका मामला हाईकोर्ट में चल रहा है. नया मामला 2 सितंबर को बीए प्रथम वर्ष के छात्र की गुमशुदगी का मामला दर्ज हुआ. पुलिस पोस्टर जारी कर जांच कर रही है.
- बीएचयू से एक और छात्र लापता.
- छात्र ने ट्वीट के माध्यम से की शिकायत.
शोध छात्र मृत्युंजय तिवारी के अनुसार बीएचयू बीए प्रथम वर्ष का छात्र शिब्लू अली 27 अगस्त को अपने गांव जिला कैमूर भभुआ बिहार से वाराणसी के लिए निकला था. बीएचयू हेल्थ सेंटर में कुछ पेपर जमा करने की बात कहकर वह वहां से निकला था, तब से वह लापता है. उसके परिजन उसे ढूंढ रहे हैं. उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लंका थाना में दो सितंबर को दर्ज की गई है.
शोध छात्र मृत्युंजय तिवारी ने ट्विटर पर शिकायत करते हुए लिखा "बीएचयू का एक और छात्र गुम हुआ है तथा अभी तक कुछ पता नहीं चला. महोदय इस मामले में उचित कार्रवाई करने की कृपा करें. छात्र के गुम होने की और दूसरी घटना है"
शोध छात्र मृत्युंजय तिवारी ने बताया कि यह बीएचयू कैंपस से दूसरे छात्र के लापता होने का मामला है. बीएचयू प्रशासन सहित जिला प्रशासन को इसे गंभीरता से लेना चाहिए. इसके लिए हमने ट्विटर से आला अधिकारियों को शिकायत की है. आईजी, एडीजी, वाराणसी पुलिस और वाराणसी एसएसपी को ट्वीट किया है. इस ट्वीट पर अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लेते हुए गुमशुदगी दर्ज कराई है.