उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीएचयू की लाइब्रेरी में बैठने को लेकर छात्र पर हमला, केस दर्ज - लंका थाना वाराणसी

वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी में बैठने पर छात्र के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया गया. इस दौरान कई राउंड फायरिंग भी की गई. घायल छात्र की शिकायत पर लंका थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.

काशी हिंदू विश्वविद्यालय
काशी हिंदू विश्वविद्यालय

By

Published : Feb 14, 2021, 5:24 PM IST

वाराणसी : काशी हिंदू विश्वविद्यालय में छात्रों का विवाद थम नहीं रहा है. विवि के हॉस्टल में छात्रों का विवाद इस कदर बढ़ा कि एक छात्र पर जानलेवा हमला कर दिया गया. इस दौरान कई राउंड फायरिंग भी की गई थी. उसके बाद सेंट्रल लाइब्रेरी में सीट पर बैठने को लेकर शनिवार शाम को छात्रों में मारपीट हो गई. इसमें एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलने पर पहुंचे प्रॉक्टोरियल बोर्ड के लोगों ने छात्र को बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. छात्र की तहरीर पर देर रात लंका थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया.

लाइब्रेरी में बैठने को लेकर हुई थी मारपीट

प्रत्यक्षदर्शी छात्रों ने बताया कि बाइकों से 5 से 6 छात्र आए और एक छात्र को पीटने लगे. इस दौरान लाइब्रेरी में अफरा-तफरी मच गई. जब तक कोई कुछ समझ पाता, तब तक हमलावर एक छात्र को पीटने के बाद भाग गए. उनके निकलने के बाद मौके पर सुरक्षाकर्मी पहुंचे. छात्रों का कहना है कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय की सेंट्रल लाइब्रेरी में बैठने को लेकर आए दिन मारपीट होती है. छात्रों ने बताया कि 22 फरवरी से विवि खुलने जा रहा है. ऐसे में छात्र आए दिन पुस्तकालय में मारपीट करेंगे.

घायल छात्र की शिकायत पर एफआईआर दर्ज

घायल छात्र अभिषेक उपाध्याय ने बताया कि सीट पर बैठने को लेकर सेंट्रल लाइब्रेरी में सतीश कुमार मौर्या के साथ आए चार-पांच छात्रों ने उसे पीटा है. इससे अभिषेक की आंख और गर्दन पर गंभीर चोट आई हैं. हमले के संबंध में अभिषेक ने पहले प्रॉक्टोरियल बोर्ड को सूचना दी. उसके बाद लिखित शिकायत लंका थाने में की. उसकी तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.

थाना प्रभारी ने दी जानकारी

लंका थाना प्रभारी महेश पांडेय ने बताया कि लाइब्रेरी में मारपीट को लेकर एक छात्र ने तहरीर दी है. इस पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details