वाराणसी:11 दिसंबर से लगातार विद्युत मजदूर पंचायत द्वारा कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान न होने कारण धरना किया जा रहा था. वहीं मंगलवार को अधिशासी अभियंता से हुए वार्ता और समझौते के बाद धरने को समाप्त कर दिया गया.
विद्युत मजदूर पंचायत का धरना हुआ समाप्त
यूपी के वाराणसी जिले में विद्युत मजदूर पंचायत द्वारा कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान न होने के कारण अधिशासी अभियंता कार्यालय पंचम इमिलियाघाट पर 11 दिसंबर से धरना दिया जा रहा था, जो अधिशासी अभियंता से वार्ता के बाद समाप्त कर दिया गया.
विद्युत मजदूर पंचायत के मण्डल मंत्री अंकुर पाण्डेय ने बताया कि कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान न होने के कारण अधिशासी अभियंता कार्यालय पंचम इमिलियाघाट पर 11 दिसंबर से कर्मचारी धरनारत थे. मंगलवार को अधिशासी अभियंता द्वारा संगठन को बुलाकर द्विपक्षीय वार्ता की गई. साथ ही बुधवार तक सभी विद्युत उपकेंद्रों पर तीनों पालियों में हेल्पर तैनात करने, पिछले ठेकेदारों द्वारा संविदा कर्मचारियों का 6 माह का बकाया वेतन दिलाने, ईपीएफ में ठेकेदारों द्वारा पूरा अंशदान जमा न करने पर उनके ऊपर कार्रवाई करने, नियमित कर्मचारियों की सीपीएफ/जीपीएफ में पूरा एरियर डालने, सर्विस बुक की सत्यापित छायाप्रति दिलाने सहित सभी बिंदुओं पर एक सफल वार्ता की गई.
विद्युत मजदूर पंचायत के मण्डल मंत्री अंकुर पाण्डेय ने बताया कि सभी बिंदुओं को एक तय सीमा में पूरा कराने का विश्वास दिलाने के पश्चात पंचायत ने अपना धरना आंदोलन समाप्त किया. साथ ही कर्मचारियों ने कंधे से कंधा मिलाकर विभाग हित में अपना सौ प्रतिशत योगदान देने का विश्वास दिलाया.