उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

वाराणसी: चौथे दिन भी जारी रहा कांग्रेस और निर्दलीय पार्षदों का धरना

By

Published : Jul 26, 2019, 7:57 PM IST

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पेयजल और सीवर की समस्याओं को लेकर कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी पिछले चार दिन से अनिश्चितकालीन धरने पर हैं. इस दौरान पार्षदों ने कहा कि जब तक हमारी समस्याओं को दूर नहीं किया जाएगा, हम धरने पर बैठे रहेंगे.

धरना देते पार्षद.

वाराणसी: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में पिछले चार दिनों से पेयजल और सीवर की समस्याओं को लेकर लगभग 20 वार्डों के पार्षद अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं. पार्षदों का एक स्वर में कहना है कि जब तक हमारे वार्ड की समस्या दूर नहीं हो जाती, तब तक हम यहीं अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहेंगे. इनमें कांग्रेस और निर्दलीय पार्षद शामिल हैं.

धरना देते पार्षद.

क्या है पूरा मामला-

  • पीएम मोदी अपने शहर काशी का विकास क्योटो के तर्ज पर करना चाहते हैं.
  • आज भी तमाम गलियां और मोहल्ले दूषित पेयजल और सीवर जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं.
  • नगर निगम और जिला प्रशासन की नाकामयाबी इसकी बड़ी वजह है.
  • पार्षद सीताराम केसरी का कहना है कि अभी तक किसी ने कोई वार्ता नहीं किया है.
  • जो भी वार्ता एक-दो बार हुई है, फोन से हुई है.
  • आज से तीन दिन पहले जिस दिन हम धरने पर बैठे थे, उस दिन जलकल विभाग के अधिकारी ने हमसे वार्ता किया था.

पार्षद ने कहा कि हमारा विभाग कहता है कि हमारे यहां संसाधन की कमी है. वहीं पीएम मोदी और सीएम योगी का कहना है कि हम गंगा को स्वच्छ कर रहे हैं. अगर हमारे यहां संसाधन ही नहीं हैं तो यह सोच कैसे रहे हैं. आप गंगा को साफ करने की बात कर रहे हैं. यहां लोगों को साफ पानी पीने को नहीं मिल पा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details