वाराणसी:काशी हिंदू विश्वविद्यालय के धर्म एवं विज्ञान संकाय में मुस्लिम प्रोफेसर की नियुक्ति को लेकर कैंपस में चल रहा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसको लेकर छात्रों का लगातार विरोध जारी है और विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से छात्रों के साथ की जा रही वार्ता बार-बार विफल हो रही है.
14वें दिन भी जारी रहा BHU का घमासान
BHU के होलकर भवन के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने भवन के गेट पर तमाम आपत्तिजनक शब्दों के पोस्टर भी चस्पा कर दिए. कैंपस में वाइस चांसलर प्रोफेसर राकेश भटनागर के विरोध में भी जगह जगह पर पोस्टर लगाए गए हैं. वहीं इसको लेकर छात्र लगातार छात्र बीएचयू प्रशासन पर कई आरोप लगा रहे हैं.
प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि जो किसी धर्म की जानकारी ही नहीं रखता हो उसे धर्म विज्ञान संकाय में प्रोफेसर के पद पर नियुक्त कैसे किया जा सकता है. उनकी मांग किसी धर्म के खिलाफ नहीं है बल्कि नियमों के साथ हो रहे खिलवाड़ के खिलाफ है.