उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बनारस की इन गलियों को मिलेगी नई पहचान, पर्यटकों के लिए होंगे खास इंतजाम - streets renovate in varansi

वाराणसी की गलियों का जल्द कायाकल्प होने वाला है. गलियों को नया रूप देवकर पर्यटन दृष्टि से डेवलप करने की तैयारी की जा रही है. स्पेशल रिपोर्ट में जानिए गलियों काशी की गलियों की कहनी.

etv bharat
बनारस की गलियां

By

Published : Aug 17, 2022, 5:15 PM IST

वाराणसी: बनारस की गलियां हमेशा से ही एक अलग पहचान रही हैं. यहां तक कि एक बॉलीवुड मूवी में बनारस की गलियों को लेकर एक गाना आया था, 'तू बन जा गली बनारस की मैं शाम तलक भटकूं तुझमें.' शायद हिंदी फिल्मों के गानों में बनारस की गलियों का जिक्र होने से यहां आने वाले पर्यटक इन गलियों में घूमने-भटकने और एक नए एक्सपीरियंस के लिए रुख करते हैं. इसलिए अब इन गलियों को नया रूप देवकर पर्यटन दृष्टि से इनको डेवलप करने की तैयारी की जा रही है.

बनारस की गलियां

पर्यटन अधिकारी कीर्तिमान श्रीवास्तव ने बताया कि बनारस के ऐसे 6 वार्ड अभी चयनित किए गए हैं, जिनकी गलियों का कायाकल्प होगा. 30 करोड़ की लागत से पर्यटन विभाग के साथ मिलकर नगर निगम और अन्य विभाग इन गलियों को नया रूप देंगे, ताकि पर्यटन का विकास गलियों के बल पर संभव हो सके. पर्यटन अधिकारी कीर्तिमान श्रीवास्तव ने बताया कि बनारस पर्यटन दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है. ओल्ड काशी में आने वाले लोग बनारस की गलियों में घूमकर यहां पर बिकने वाली चीजों और खासतौर पर उन गलियों में जाना पसंद करते हैं, जो किसी विशेष खानपान की चीजों के नाम से जानी जाती हैं. इसलिए प्रारंभिक प्लानिंग में 6 वार्ड की कुछ गलियों का सुंदरीकरण किया गया था. अब 30 करोड़ की लागत से 6 अन्य वार्ड की गलियों का कायाकल्प किया जा रहा है.

पढ़ेंः आठ सालों में बदली सूरत, काशी का ये इलाका बना लंदन स्ट्रीट

कीर्तिमान श्रीवास्तव ने बताया कि गलियों के कायाकल्प को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार को प्लान भेजा गया था, जिस पर मुहर लगा दी गई है और बजट भी रिलीज हो गया है. चेतगंज एक, चेतगंज दो, हबीबपुरा वार्ड, पियरी कला 1 और 2 समेत पान दरीबा वार्ड की गलियों के कायाकल्प को मंजूरी मिली है. उन्होंंने बताया कि गलियों के कायाकल्प के इस प्लान में गलियों में अच्छे क्वालिटी के पत्थर लगाने के साथ हेरिटेज स्ट्रीट लाइट, स्मार्ट ग्लो साइन बोर्ड और बैठने के लिए बेंच इत्यादि की व्यवस्था के साथ पीने के पानी की व्यवस्था व दीवारों पर पेंटिंग करने का काम किया जाएगा.

इन सभी गलियों को स्मार्ट गली के रूप में डेवलप करते हुए गलियों को बिल्कुल नया रूप दिया जाएगा, ताकि स्थानीय लोगों के साथ यहां आने वाले पर्यटक एक अच्छी फीलिंग और यादें लेकर जा सकें. इस प्लान से स्थानीय लोग भी बेहद खुश हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि गलियों में साफ-सफाई और अच्छा होना बनारस की छवि को सुधारने का काम करेगा. क्योंकि बनारस गलियों के रूप में जाना जाता है. यदि ऐसा प्लान सही में बनाया गया है तो निश्चित तौर पर बनारस को एक नई पहचान मिलेगी और यहां आने वाले पर्यटक भी खुश होंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details