वाराणसी : जिले में गुरुवार को स्ट्रीट वेंडर्स ने अपनी एक दिन की कमाई को राम मंदिर निर्माण में समर्पण राशि के रूप में दान की. गंगा-जमुनी तहजीब के शहर में हिंदू-मुस्लिम वेंडर्स ने मिलकर समर्पण राशि दान की. अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण राशि देने का क्रम लगातार जारी है. उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री नीलकंठ तिवारी ने स्ट्रीट वेंडर्स के इस कार्य की सराहना की.
राम मंदिर निर्माण में स्ट्रीट वेंडर्स ने दी समर्पण राशि - street vendors gave a day's earnings
वाराणसी में गुरुवार को स्ट्रीट वेंडर्स ने अपनी एक दिन की कमाई को राम मंदिर निर्माण में समर्पण राशि के रूप में दी. इस दौरान हिंदू-मुस्लिम वेंडर्स ने मिलकर समर्पण राशि दान की.
राम मंदिर निर्माण में स्ट्रीट वेंडरों ने दिया समर्पण राशि
मंत्री नीलकंठ तिवारी ने बताया कि काशी में ठेला व्यपारियों ने अपने एक दिन की आमदनी को राम मंदिर निर्माण के सहयोग राशि के रूप में दान की है. यह अद्भुत और मर्मस्पर्शी पल है. इस दौरान उन्होंने राम मंदिर के निर्माण में सहयोग देने के लिए सबका धन्यवाद किया. वहीं स्ट्रीट वेंडरों ने कहा की हम सभी चाहते हैं कि आयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो. यह हम सब लोगों के लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है.