वाराणसी: जिले के शिवपुर थाना क्षेत्र में स्थित लगभग 40 वर्षों से पुरानी सब्जी मंडी को शनिवार को पुलिस ने लगाने से सीधा मना कर दिया. उसके पीछे कारण यह है कि लगातार बनारस में जाम की समस्या बढ़ती जा रही है. इसकी वजह से नगर निगम ने विभिन्न जगहों पर वेंडिंग जोन बनाकर रखा है. जहां पर ठेला-पटरी व्यवसायियों को अपने व्यवसाय लगाने के लिए सुविधा दी जा रही है. शिवपुर बाजार में वेंडिंग जोन न बनने की वजह से ठेला पटरी व्यवसायी यहां ठेले लगाते थे, जिसे देखते हुए प्रशासन ने मना कर दिया.
वाराणसी: ठेला-पटरी व्यवसायियों ने स्थान निर्धारित करने की उठाई मांग
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में नगर निगम ने विभिन्न स्थानों पर वेंडिंग जोन बनाया है, जहां पर ठेला-पटरी व्यवसायियों को अपने व्यवसाय लगाने के लिए सुविधा दी जा रही है. शिवपुर बाजार में वेंडिंग जोन न बनने की वजह से ठेला-पटरी व्यवसायी अपने ठेले को लगाकर व्यवसाय किया करते थे, जिसे देखते हुए प्रशासन ने उन्हें मना कर दिया.
व्यवसायियों का कहना है कि पुरानी चुंगी शिवपुर पर लगभग 30-40 वर्षों से सब्जी मंडी लग रही है. पूरे आस-पास के क्षेत्र के लोग यहीं से खरीदारी करते हैं, जिससे पूरे व्यवसायी का भरण-पोषण होता है. इस कोरोना काल में सभी किसी तरह से अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं.
थाना शिवपुर की पुलिस आएदिन सभी व्यापारियों को उपरोक्त स्थान पर ठेला-पटरी लगाने के लिए मना कर रही है. इसलिए हम सभी व्यापारी चाहते हैं कि प्रशासन द्वारा हम सभी ठेला-पटरी व्यवसायी को एक निर्धारित स्थान आवंटन कर दिया जाए. प्रशासन ने सभी दुकानों का चालान कर दिया, जिससे सभी व्यापारी दुखी है और आज मंडी पूरी तरह से बंद करके सांकेतिक हड़ताल पर हैं.