वाराणसी : काशी की विश्व प्रसिद्ध कारीगरी अब राम के दरबार में भी अपनी हाजिरी लगाएगी. इसके लिए काशी के काष्ठ कला के कारीगरों को भव्य राम मंदिर में बनने वाले म्यूजियम के लिए ऑर्डर भी मिला है. वाराणसी के कलाकार राम मंदिर म्यूजियम में श्रीराम के जीवन से जुड़ी झांकियां तैयार करेंगे.
अयोध्या राम मंदिर में होगा काशी में बना पुष्पक विमान, कलाकार गढ़ रहे हैं कण कण में राम - काशी में बना पुष्पक विमान
अयोध्या में राम मंदिर जब बनकर तैयार हो जाएगा, तब वहां रामभक्तों को शिव की नगरी काशी की काष्ठ कला भी दर्शन होंगे. राम मंदिर म्यूजियम में लकड़ी पर श्रीराम के जीवन चरित्र के अलावा पुष्पक विमान भी श्रद्धालुओं को भावविभोर करेगा. फिलहाल बनारस के कारीगर लकड़ियों के कण कण में राम को उकेरने में जुटे हैं.
Etv Bharat
बताते चलें कि विश्वनाथ धाम बनने के बाद विश्वनाथ धाम के मॉडल की चर्चा पूरे देश में हो रही है . इसके साथ ही बकायदा लकड़ी पर बने विश्वनाथ धाम मॉडल की देश विदेश से डिमांड हो रही है. इसी क्रम में अब राम मंदिर का भव्य मॉडल न सिर्फ देश विदेश के लोगों के मन भा रहा है बल्कि राम दरबार में भी अभी अपनी हाजिरी लगाएगा.
पढ़ें : OTT ने लोकल कलाकारों को दिलाई पहचान, पूर्वांचल में बन रही फिल्मों में मिला चांस
Last Updated : Aug 24, 2022, 12:32 PM IST