उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में कोरोना का खौफ और दुनियादारी भुलाकर सेवा में लगा ये योद्धा - varanasi luckdown updates

देशभर में कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन घोषित है. ऐसे में सभी लोगों से घरों में रहने की अपील भी की जा रही है. इन सबके बीच वाराणसी जिले के शिवपुर राजकीय चिकित्सालय में लैब टेक्नीशियन सुनील यादव दिन रात लोगों की सेवा में लगे हुए हैं.

varanasi latest news
लोगों की सेवा में जुटे सुनील.

By

Published : Apr 17, 2020, 12:59 PM IST

वाराणसी: वैश्विक महामारी कोरोना ने देशभर में कोहराम मचा रखा है. हाल यह है कि हुजूर से लेकर हुक्मरान, क्या खास, क्या आम... कोरोना वायरस के कहर से सब खौफजदा हैं. सबसे तकलीफ देह बात है कि यह एक ऐसी बीमारी है कि जिससे इसकी यारी है, समझिए खत्म उसकी दुनियादारी है. इन सबसे अलग बीमारी के खौफ और दुनियादारी को भुलाकर एक शख्स है, जो बिना अपनी जान की परवाह किए दिन रात लोगों की सेवा में लगा हुआ है.

लोगों की सेवा में जुटे सुनील.
जिनके बारे में पता हो कि यह कोरोना संदिग्ध है तो लोग वहां से कोसों दूर हो जाते हैं. वैसे तो पूरे देश का सरकारी स्वास्थ्य महकमा कोरोना महामारी से जनता को बचाने में लगा है. लेकिन इस सब के बीच वाराणसी के शिवपुर राजकीय चिकित्सालय में लैब टेक्नीशियन सुनील यादव उन लोगों में शुमार हैं, जो कर्तव्य की बलि वेदी पर खुद को कुर्बान कर देने का जज्बा रखते हैं. पड़ोसी जनपद मऊ के मूल निवासी सुनील यादव महीनों से घर बार छोड़कर कोरोना संदिग्धों की जांच कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-ब्लड की कमी की खबर पर शहर में निकली मोबाइल यूनिट, लोगों ने ईटीवी भारत को दिया धन्यवाद

जब हम शिवपुर राजकीय चिकित्सालय पहुचें तो सुनील एक केबिननुमा बॉक्स के अंदर से फूल बॉडी प्रोटेक्शन पहनकर संदिग्धों की जांच में जुटे थे. ईटीवी भारत की टीम सुनील यादव से बात की तो उन्होंने बताया कि वह महीनों से घर परिवार को छोड़कर यहीं पर जमे हुए हैं. वहीं जब उनसे पूछा गया कि डर नहीं लगता तो उनका कहना था कि मेरे परिवार के अधिकतर लोग इसी फील्ड में हैं. मुझे डर नहीं लगता, यह तो मेरा कर्तव्य है.

ये भी पढ़ें-नाबार्ड, सिडबी और नेशनल हाउसिंग बैंक को 50,000 करोड़ की मदद: आरबीआई गवर्नर

वह बताते हैं कि मुझे मां की बहुत याद आ रही है, मगर मां मेरा हौसला बढ़ाते हुए कहती हैं कि बेटा अपना ख्याल रखना और वहीं रहो, तुम्हारी जरूरत वहां ज्यादा है. यह बताते हुए सुनील की आंखे भर आईं. सुनील ने बातचीत के दौरान बताया कि वह घर वीडियो कॉल भी नहीं करते, ऐसा इसलिए कि कहीं परिवार या मां को देखकर वह भावुकता में कर्तव्यों से डगमगा न जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details