उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तुलसीदासजी ने शुरू किया था काशी का पारंपरिक अखाड़ा, महिलाओं को भी मिली थी एंट्री

काशी में तुलसी घाट पर अखाड़े की स्थापना गोस्वामी तुलसीदास ने की थी. इस अखाड़े में पुरुष पहलवानी करते थे, लेकिन संकट मोचन मंदिर के महंत प्रो. विशम्भर नाथ मिश्रा ने समाज के मिथक को तोड़ते हुए महिलाओं को इस अखाड़े में एंट्री दिलाई.

अखाड़े में महिला नहीं कर सकती थी कुश्ती.

By

Published : Aug 5, 2019, 11:40 PM IST

वाराणसी:काशी में तुलसी घाट पर अखाड़े में सैकड़ों वर्ष बाद महिलाओं को एंट्री मिली थी. गौरतलब है कि इस अखाड़े में गोस्वामी तुलसीदास जी भी रियाज किया करते थे. तुलसी घाट पर स्टेटस अखाड़े में पहले पुरुष पहलवानी करते हुए दिखते थे, लेकिन संकट मोचन के महंत प्रो. विशम्भर नाथ मिश्रा ने समाज के मिथक को तोड़ते हुए महिलाओं को इस अखाड़े में एंट्री दिलाई थी.

अखाड़े में महिला नहीं कर सकती थी कुश्ती.

'स्टेटस अखाड़े' में महिला नहीं कर सकती थी कुश्ती

संकट मोचन मंदिर के महंत विशम्भर नाथ का कहना है कि अखाड़े की स्थापना रामचरितमानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास ने की थी. इस अखाड़े में कभी भी जाति और धर्म का भेदभाव नहीं किया गया. बल्कि सभी धर्म के लोगों को पुष्टि करने का मौका मिलता था. विडंबना यह थी कि अखाड़े में महिला कुश्ती नहीं कर सकती थी.

पढ़ें- आज है नाग पंचमी, जाने क्यों होती है छोटे गुरु-बड़े गुरु की पूजा...

प्रो. विशम्भर नाथ के प्रयासों से महिलाओं ने अखाड़े में कुश्ती शुरू की

संकट मोचन के महंत की मां ने तुलसी अखाड़े में महिलाओं के कुश्ती लड़ने की बात कही, लेकिन लोगों को यह लगा कि जो परंपरा चलती आ रही है, इससे उसको ठेस पहुंचेगी और लोग नाराज होंगे. हालांकि सबके साथ बैठकर बात करने से महिलाओं को भी इस अखाड़े में उतारने की अनुमति दी गई.

तुलसीदास बलवान और पहलवानी करने वाले इंसान थे

संकट मोचन के महंत प्रो. विशम्भर नाथ बताते हैं कि लोग तुलसीदास जी को बहुत ही कमजोर शरीर की तस्वीरों में देखते हैं, लेकिन वक्त असल जिंदगी में काफी बलवान और पहलवानी करने वाले इंसान थे. उन्होंने न सिर्फ अखाड़ा स्थापित किया, बल्कि दंगल की इस प्रथा को एक नया आयाम भी दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details