वाराणसीःशंकरपुर गांव से गुजर रही रिंग रोड फेज दो के गांव में प्रवेश करने वाली सड़क पर ग्रामीण अंडर पास बनाने की मांग कर रहे हैं. इस मांग को लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने रिंग रोड फेज दो का कार्य रोक कर धरना दिया. रिंग रोड फेज 2 का कार्य रुकने की सूचना पर शाम को तहसीलदार सदर पहुंच गए. उन्होंने धरनारत लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण एनएचएआई के अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े रहे.
एनएचएआई के तकनीकी प्रबन्धक को बुलाया
ग्रामीण की मांग पर तहसीलदार ने एनएचएआई के तकनीकी प्रबन्धक को बुलवा लिया. मौके पर आए तकनीकी प्रबन्धक ने कहा कि दो किलोमीटर के अंदर अंडर पास नहीं बन सकता. यह हमारे अधिकार क्षेत्र की बात नहीं है. उच्च अधिकारियों से बात करने के बाद ही वह कुछ कह सकते हैं. इससे धरनारत किसान यूनियन और संघर्ष मोर्चे के सदस्य नाराज हो गए. उन्होंने रात-दिन धरना जारी रखने का ऐलान कर दिया. ग्रामीणों ने तहसीलदार सदर से धरने के दौरान अलाव की व्यवस्था कराने की मांग कर डाली.
अंडरपास के लिए ग्रामीणों का धरना शुरू, अधिकारी की बात पर भड़के - एनएचएआई
शंकरपुर गांव से गुजर रही रिंग रोड फेज दो के गांव में प्रवेश करने वाली सड़क पर ग्रामीण अंडर पास बनाने की मांग कर रहे हैं. इस मांग को लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने रिंग रोड फेज दो का कार्य रोक कर धरना दिया.
मांग पूरी होने तक जारी रखेंगे धरना
धरने की अध्यक्षता कर रहे किसान नेता सियाराम यादव कहा कि शहीद रमेश यादव स्मृति द्वार गौराकला (अढिया बाजार) तोफापुर होते हुए रमना जाने वाली पक्की सड़क पर काफी यातायात रहता है. यह गांव से शहर निकलने का मुख्य मार्ग है. इसलिए शंकरपुर (मंझारीबीर मंदिर) के पास अंडर पास बनाया जाना जरूरी है. भारतीय किसान मजदूर यूनियन और जनसंघर्ष समिति के तत्वावधान में शुरू हुए धरने में मुख्य रूप से शेषनाथ यादव, मुन्ना यादव प्रधान शंकरपुर, भगेलू राजभर, रवींद्र यादव, हरिश्चंद्र, नित्यानंद पांडेय, धर्मेन्द्र यादव सिंटू, बृजेश यादव, पुन्नू राजभर आदि शामिल रहे.