वाराणसी :. जिले के लालबहादुर शास्त्री एयरपोर्ट के रनवे व चारदीवारी की निगरानी करने के लिए बनाए गए वाॅचटावर पर देर रात शरारती तत्वों ने पत्थरबाजी की. इस दौरान वहां तैनात सीआईएसएफ के जवान प्रधान आरक्षी शिवांशु कुमार चोटिल हो गए.
क्या है पूरा मामला
अधिकारियों ने बताया कि रात करीब एक बजे कुछ शरारती तत्वों ने वॉचटावर नंबर 7 पर चारदीवारी के बाहर से पत्थरबाजी करने लगे. मौके पर तैनात जवान ने इसकी सूचना तत्काल कंट्रोल रूम को दी. सूचना मिलते ही क्यूआरटी और अन्य जवान तत्काल मौके पर पहुंचे. टीम के मौके पर पहुंचने से पहले ही पत्थरबाज वहां से फरार हो गए. पत्थरबाजी के चलते जहां वाॅचटावर में लगे शीशे टूट गए. वहीं सीआईएसएफ के प्रधान आरक्षी शिवांशु कुमार भी चोटिल हो गए.