उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एयरपोर्ट के वॉचटावर पर अज्ञात लोगों ने की पत्थरबाजी, एक जवान घायल - लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट के रनवे व चारदीवारी की निगरानी करने के लिए बनाए गए वॉचटावर पर शरारती तत्वों ने हमला कर दिया. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात सीआईएसएफ का एक जवान घायल हो गया.

lal bahadur shastri international airport
लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट.

By

Published : Apr 16, 2021, 11:36 PM IST

वाराणसी :. जिले के लालबहादुर शास्त्री एयरपोर्ट के रनवे व चारदीवारी की निगरानी करने के लिए बनाए गए वाॅचटावर पर देर रात शरारती तत्वों ने पत्थरबाजी की. इस दौरान वहां तैनात सीआईएसएफ के जवान प्रधान आरक्षी शिवांशु कुमार चोटिल हो गए.

क्या है पूरा मामला
अधिकारियों ने बताया कि रात करीब एक बजे कुछ शरारती तत्वों ने वॉचटावर नंबर 7 पर चारदीवारी के बाहर से पत्थरबाजी करने लगे. मौके पर तैनात जवान ने इसकी सूचना तत्काल कंट्रोल रूम को दी. सूचना मिलते ही क्यूआरटी और अन्य जवान तत्काल मौके पर पहुंचे. टीम के मौके पर पहुंचने से पहले ही पत्थरबाज वहां से फरार हो गए. पत्थरबाजी के चलते जहां वाॅचटावर में लगे शीशे टूट गए. वहीं सीआईएसएफ के प्रधान आरक्षी शिवांशु कुमार भी चोटिल हो गए.

ये भी पढ़ें:रोटी बैंक के संस्थापक का वाराणसी में बीमारी से निधन

दोषियों के खिलाफ की जाएगी कड़ी कार्रवाई

एयरपोर्ट निदेशक आकाशदीप माथुर ने बताया कि कुछ शरारती तत्वों ने रात में पत्थर चलाए थे, जिससे वॉच टावर में लगे शीशे क्षतिग्रस्त हो गए हैं. इससे जवान को भी चोट लगी है. घायल जवान का उपचार कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि घटना की जांच कराई जा रही है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details