उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गृहमंत्री के आने से पहले वाराणसी में बिगड़ा माहौल, BHU छात्र और दुकानदारों में बवाल

वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में एक बार फिर माहौल गर्म है. दुकानदारों के साथ दवा खरीद पर डिस्काउंट देने के नाम पर बहस होने लगी. बहस देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गई. माहौल बिगड़ने के बाद दोनों पक्षों में जमकर पथराव हुए.

मौके पर तैनात पुलिसबल

By

Published : Oct 16, 2019, 8:16 PM IST

वाराणसी:कल यानि गुरुवार को गृहमंत्री अमित शाह काशी हिंदू विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने पहुंचेंगे. इससे पहले पुलिस के लिए धरने पर बैठे छात्रों का प्रदर्शन खत्म करवाना किसी चुनौती से कम नहीं है.

गृहमंत्री के आने से पहले बिगड़ा माहौल.
बीएचयू अस्पताल के सिंह द्वार के सामने स्थित मेडिकल स्टोर से दवा खरीदने के दौरान हुए विवाद के बाद मंगलवार रात दुकानदारों और बीएचयू छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसके बाद दोनों तरफ से पथराव शुरू हो गया. पथराव के दौरान एक छात्र गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसका इलाज चल रहा है.

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंच कर मामला शांत करवाया. बुधवार को छात्रों ने सिंह द्वार बंद कर दिया और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. वहीं, दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद करते हुए मालवीय प्रतिमा के पास जमा हुए हैं. तनाव को देखते हुए मौके पर फोर्स लगाई गई है. छात्रों का कहना है कि जब तक दुकानदारों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक वह अपना धरना खत्म नहीं करेंगे.

घटनास्थल पर करीब दर्जनभर थाने की पुलिस को तैनात कर दिया गया है. पुलिस ने गेट बंद कर छात्रों को कैंपस के अंदर रहने के आदेश दिये है. साथ ही पूरे लंका थाना क्षेत्र में पुलिस ने मार्दीच निकालकर दुकानदारों से शांत रहने की भी अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details