उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सौतेले बेटी ने लगाया पिता पर दुष्कर्म का आरोप, आरोपी गिरफ्तार - सौतेले पिता पर रेप करने का आरोप

वाराणसी में सौतेली बेटी से रेप करने वाला पिता गिरफ्तार कर लिया गया. सौतेली बेटी ने बताया कि उसका पिता 17 साल की उम्र से रेप कर रहा था.

etv bharat
सौतेले बेटी ने लगाया पिता पर दुष्कर्म का आरोप

By

Published : Sep 24, 2022, 10:42 PM IST

वाराणसी :जनपद में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना का मामला सामने आई है. जिसमें एक सौतेला पिता ने अपनी बेटी को 9 साल तक नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करता रहा. बेटी की शिकायत पर चौबेपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. शुक्रवार को प्रयागराज के शिवकुटी से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

मामले में चौबेपुर पुलिस (chaubeypur police) ने बताया की आरोपी सुभाष पुष्पाकर, प्रयागराज के शिवपुरी थाना अंतर्गत सलोरी चांदपुर का निवासी है. पिछले महीने 28 अगस्त को बेटी ने सौतेले पिता के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज कराया था. सौतेली बेटी का आरोप था कि सौतेला पिता उसके साथ कई दिनों तक नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करता रहा. इसके पूर्व दुष्कर्म से पीड़िता को एक बेटा हुआ था. जिसे चौबेपुर स्थित एक संस्था में रखा गया है.इस दौरान पीड़िता भी संस्था में काम करने लगी. आरोपी दुष्कर्म, पॉक्सो मामले में वांछित की तलाश पुलिस पिछले माह से कर रही थी. आरोप है कि सौतेले पिता ने संस्था से पीड़िता के अपहरण का प्रयास किया.

इसके बाद सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो और फोटो भी अपलोड कर बदनाम किया किया. चौबेपुर थाना प्रभारी के अनुसार आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. वहीं पीड़िता ने बताया की मेरी मां के विषय में जानकारी नहीं है. पीड़िता ने बताया कि सुभाष पुष्कार द्वारा जब मैं 17 साल की थी. तब मेरा जबरदस्ती रेप किया गया था. कभी ब्लैक मेल कर तो कभी वीडियो दिखाकर मेरा रेप करता था. इसके बाद मैं चौबेपुर पुलिस में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराई.


यह भी पढ़ें- प्रतापगढ़ में युवती से गैंगरेप मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकान्त त्रिपाठी ( SP Suryakant Tripathi) ने बताया की एक लड़की ने अपने सौतेले पिता पर रेप करने का आरोप लगाया है. जिस पर मुकदमा पंजीकृत कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी को जेल भेजा जा रहा है.

यह भी पढ़ें- वर्दी का रौब दिखाकर दारोगा दोस्तों के साथ मिलकर करता था अय्याशी, लोगों ने कर दी पिटाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details