वाराणसी: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को सरकार से बर्खास्त करने पर कहा कि विचित्र प्राणी से छुटकारा मिला. अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा यह समय से लिया गया सही फैसला है.
ओमप्रकाश के बर्खास्त होने पर बोले महेंद्रनाथ पांडेय, 'सही समय पर लिया गया सही फैसला' - op rajbhar dismissal on cabinet
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के यूपी मंत्रिमंडल से सोमवार को बर्खास्त कर दिया. इस मामले में मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि सीएम योगी के द्वारा यह सही समय पर लिया गया सही फैसला है.
मीडिया से बातचीत करते बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय.
जानें क्या कहा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने
- बहुत ही कष्ट और भारी मन के साथ ओमप्रकाश राजभर और उनके साथ के लोगों को मंत्रिमंडल सहित अन्य पदों से हटा दिया गया
- बदजुबान और निरंतर टिप्पणी करने वाले को निरंतर सहन किया गया.
- ओमप्रकाश के विभाग मंत्री अनिल राजभर को देकर राजभर बिरादरी का सम्मान किया गया.
- ओम प्रकाश को एक सीट बीजेपी के चिन्ह पर दे रहे थे.
- मऊ की जनसभा में बीजेपी को गाली देकर उन्होने हद पार कर दिया.
अखिलेश यादव के द्वारा पीएम मोदी की तपस्या पर सवाल उठाते पर डॉ. महेंद्रनाथ पांडे ने कहा कि पीएम मोदी की तपस्या पर बोलने से पहले अखिलेश अपने पिता से सीखें. उनके पिता ने कितनी मेहनत से पार्टी को खड़ा किया था. उन्होंने एग्जिट पोल के सवाल पर कहा कि हमें यूपी पर भरोसा है. यूपी में हम 73 प्लस रहेंगे. एग्जिट पोल भी कुछ ऐसा ही बता रहे हैं. हम उनका सम्मान करते हैं.