वाराणसी: भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.संजय गोंड दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. वह शनिवार को रोहनिया स्थित बीजेपी कार्यालय में होने वाली अनुसूचित जनजाति मोर्चा की बैठक में शामिल होंगे. इससे पूर्व वह मीडिया से रूबरू हुए. उन्होंने विपक्ष को लेकर जमकर निशाना साधा. कहा कि विपक्ष का काम तो हमेशा विरोध करना है. इन्हें तो राम मंदिर बनाना भी अच्छा नहीं लगता है. विपक्ष हमेशा नकारात्मक बातें करता है.
सर्किट हाउस में डॉ.संजय गोंड ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की अनुसूचित जनजाति प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हर साल होती है. इस बार भी इस बैठक का आयोजन किया गया है. 11 और 12 मार्च को रोहनिया स्थित बीजेपी कार्यालय में यह बैठक रखी गई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और झारखंड के पूर्व सीएम इस बैठक में मौजूद रहेंगे. साथ ही छत्तीसगढ़ के जनजातीय मोर्चे के अध्यक्ष समेत कई प्रमुख नेता भी शामिल होंगे. इस बैठक में संगठन की नीतियों को लेकर चर्चा की जाएगी.