उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश में बढ़ रहे अपराध सरकार की गलत नीतियों का परिणाम: अजय राय - सेवा सत्याग्रह

वाराणसी में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा सेवा सत्याग्रह चलाया जा रहा है. इस सत्याग्रह में लगे कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय राय ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बढ़ रहे अपराध सरकार की गलत नीतियों के परिणाम हैं.

पूर्व विधायक अजय राय .
पूर्व विधायक अजय राय.

By

Published : Jun 10, 2020, 10:19 PM IST

वाराणसी:कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के गिरफ्तारी के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा सेवा सत्याग्रह चलाया जा रहा है. इसके तहत बुधवार को भी रसोईघर से भोजन का वितरण हुआ. इस दौरान कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय राय यूपी सरकार पर हमलावर दिखे.

रसोईघर में शुद्ध खाने का पैकेट बनाकर विभिन्न स्थानों बजरडीहा, जकखा, कैंसर हॉस्पिटल, लहरतारा. कबीरचौरा हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों के तीमारदारों, गोला दीनानाथ मंडी के पल्लेदारों, आदमपुर स्थित छीत्तनपुरा मुस्लिम बस्ती समेत कई क्षेत्रों में जरूरमन्दों के बीच वितरित किया गया.

मीडिया से बातचीत के दौरान पूर्व विधायक अजय राय ने बताया कि सेवा सत्याग्रह शीर्ष नेतृत्व के दिशा-निर्देश पर पूरे उत्तर प्रदेश में जोर-शोर से चलाया जा रहा है. हम सेवा सत्याग्रह के माध्यम से पूरे प्रदेश के कांग्रेस जन अपने लोकप्रिय अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई की मांग करते हैं.

सरकार की नीतियों को लेकर अजय राय ने बोला हमला
अजय राय ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि लॉकडाउन लगाने का निर्णय सरकार ने गलत समय पर लिया, जिसकी देन है कि लोग एक दूसरे की हत्या कर रहे हैं. वहीं गरीब लोग भूख के कारण आत्महत्या करने पर मजबूर हैं. गरीबों को अनदेखा करने का नतीजा है कि प्रदेश में एक बार फिर क्राइम ग्राफ बढ़ने लगा है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में मंगलवार को 12 हत्या और आत्महत्या हुई हैं, जिसमें से चार वाराणसी की ही हैं. जिले के अलग-अलग इलाकों में 4 लोगों ने अपनी जान दे दी. यह सब सरकार की गलत नीतियों का ही परिणाम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details