वाराणसी: आपने अभी तक इंसानों के इलाज के लिए तैयार किए जाने वाले मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के बारे में तो सुना होगा. लेकिन अब वाराणसी में जानवरों के लिए पहला प्रदेश का पहला मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल खुलने जा रहा है. यहां एक ही छत के नीचे जानवरों का हर तरह के इलाज होंगे. पशुपालकों और किसानों के लिए यह बड़ी उपलब्धि होगी. अब तक लोगों को अपने जानवरों के इलाज के लिए अलग-अलग जगहों पर भटकना पड़ता था. अब वाराणसी में एक ही छत के नीचे बेहतर इलाज उपलब्ध करवाने के लिए यह योजना बनाई गई है.
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय प्रताप सिंह ने बताया कि वेटरिनरी हॉस्पिटल को लेकर प्लान काफी पहले तैयार हुआ था. लगभग डेढ़ साल पहले तत्कालीन नगर आयुक्त गौरांग राठी ने इसके लिए दो करोड़ रूपये रिलीज भी किए थे, लेकिन कोविड-19 का दौर शुरू हो जाने के कारण काम शुरू नहीं हो सका और फंड लैप्श कर गया. लेकिन, बाद में इसे लेकर फिर से प्लानिंग आगे बढ़ाई गई और कमिश्नर कौशल राज शर्मा के आगे जब यह प्रस्ताव रखा गया तो उन्होंने इसको मंजूरी दी और इस प्रोजेक्ट को स्मार्ट सिटी के सुपुर्द कर दिया. 10 करोड़ रुपये जारी करते हुए स्मार्ट सिटी से हॉस्पिटल तैयार करने के लिए कहा गया है.