उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राज्य का पहला फुटबॉल क्लब 'इंटर काशी' हुआ लॉन्च, स्पेन के नामी फुटबॉलर कार्लोस होंगे कोच

वाराणसी में प्रदेश का पहला फुटबॉल क्लाब 'इंटर काशी' लॉन्च किया गया है, जो आईपीएल की तर्ज पर होने वाले फुटबाल लीग टूर्नामेंट में उतरने की तैयारी में है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 30, 2023, 1:24 PM IST

जानकारी देते इंटर काशी फुटबाल क्लब के संस्थापक विनोद दुग्गर

वाराणसी: क्रिकेट के जूनून हर किसी के सिर चढ़कर बोलता है. लेकिन, अब फुटबाल का जूनून भी छाने वाला है. कभी फुटबॉल की नर्सरी कहे जाने वाले उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से उम्मीद की किरण जगने जा रही है. आईपीएल की तर्ज पर होने वाले फुटबाल लीग टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश की पहली फुटबॉल टीम उतारने की तैयारी है. इसके लिए फुटबॉल क्लब बनाया गया है, जिसकी गुरुवार को वाराणसी में लॉन्चिंग की गई. इस कार्यक्रम में स्पेन के नामी फुटबॉलर कार्लोस भी पहुंचे, जिनको यूपी फुटबॉल टीम का कोच बनाया गया है.

प्रदेश के पहला राष्ट्रीय स्तर का फुटबॉल क्लब 'इंटर काशी' के लिए आरडीबी ग्रुप के एक वर्टिकलवाईएमएस फाइनेंस ने फुटबॉल क्लब स्थापित करने की बोली लगाई है, जो भारतीय फुटबॉल के दूसरे सबसे बड़े स्तर की प्रतियोगिता 'हीरो आई लीग' में भाग लेगा. हालांकि बोली प्रक्रिया के परिणामों की अभी प्रतीक्षा की जा रही है. आरडीबी ग्रुप ने भारतीय फुटबॉल के हितधारकों, खिलाड़ियों और कोच से सकारात्मक रूप से जुड़ने की लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया.

देश के सबसे अधिक जनसंख्या वाले राज्य उत्तर प्रदेश में प्रतिभा को देखते हुए, इस ग्रुप ने वाराणसी को अपना होम बेस चुना है. बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोई राष्ट्रीय स्तर का फुटबॉल क्लब नहीं है. राज्य की स्थानीय घरेलू प्रतिभा अवसरों की तलाश में बाहर जाने के लिए मजबूर है. अब इस घरेलू प्रतिभा को निखारने की दृष्टि से ग्रुप ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने वाले फुटबॉल क्लब के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य से 'इंटर काशी' लॉन्च किया है.

आरडीबी ग्रुप के प्रमोटर और इंटर काशी के संस्थापक विनोद दुग्गर ने शहर के दिग्गजों के बीच इंटर काशी के लॉन्च की घोषणा की. विनोद दुग्गर ने कहा, 'हमें गर्व है कि देश के प्रसिद्ध, ऐतिहासिक और शाश्वत शहर से भारत में सबसे नए फुटबॉल क्लब की शुरूआत करने का अवसर मिला. वाराणसी में हमारे फुटबॉल क्लब 'इंटर काशी' की स्थापना जबरदस्त क्षमता और प्रतिभा का प्रमाण है, जो देश में सबसे अधिक आबादी वाले राज्य के रूप में उत्तर प्रदेश के पास है. इंटर काशी की स्थापना भारतीय फुटबॉल के सभी हित धारकों के साथ सहयोग के लिए एक मंच बनने की दृष्टि से की गई है.

दुग्गर ने बताया, 'इंटर काशी वर्तमान में तकनीकी सहयोग और रणनीतिक साझेदारी के लिए यूरोपीय फुटबॉल क्लबों के साथ बातचीत कर रहा है. यूरोपीय क्लबों की तकनीकी विशेषज्ञता और अनुभव का लाभ उठाकर इंटर काशी खुद को भारतीय फुटबॉल के चमकते सितारे के रूप में स्थापित करने के लिए आश्वस्त है, जो घरेलू फुटबॉल खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को और निखारने के लिए विदेश में भी अवसर प्रदान करेगा.'

वहीं, इंटर काशी टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी स्पेनिश फुटबॉलर कार्लोस को दी गई है. इस मौके पर कार्लोस ने कहा कि यूपी और भारत में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. बस जरूरत है उसे तराशने की. इस क्लब के जरिए हम यूपी के अच्छे फुटबॉल प्लेयर्स को सामने लेकर आएंगे. उनको तैयार करने के बाद एक प्लेटफार्म उपलब्ध करवाएंगे. आईपीएल की तर्ज पर हीरो लीग का आयोजन होता है. इसमें उत्तर प्रदेश की टीम को उतारा जाएगा. खिलाड़ियों को मौका मिलेगा और पैसा भी. उन्होंने यह स्वीकार किया कि थोड़ी दिक्कतें होंगी. लेकिन खेल जगत में प्रतिभाओं को खोजना जरूरी होता है. वहीं, काम हम इस प्रयास के जरिए करेंगे.

ये भी पढ़ेंःयोगी कैबिनेट में कई प्रस्ताव पर लगी मुहर, जानिए क्या हुए फैसले

ABOUT THE AUTHOR

...view details