वाराणसी: उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने यूएई के आबूधाबी में भव्य हिंदू मंदिर का शिला पूजन किया. इससे पूर्व वह दुबई में आयोजित उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे.
वाराणसी सूचना विभाग की तरफ से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि आबूधाबी में भव्य हिंदू मंदिर के शिला पूजन कार्यक्रम में शिरकत करते हुए उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने उत्तर प्रदेश के प्रवासियों की इस बात पर प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि यहां प्रवासियों ने आज भी उत्तर प्रदेश की संस्कृति को यहां जीवंत बनाए रखा है. इससे पूर्व उन्होंने इंडियन काउंसलेट दुबई में उत्तर प्रदेश डायस्पोरा फोरम दुबई चैप्टर तथा इंडियन पीपुल्स फोरम की ओर से आयोजित उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस समारोह में उत्तर प्रदेश के प्रवासियों द्वारा उत्तर प्रदेश के लोकगीत तथा लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया.