उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Minister Ravindra Jaiswal: सीएम योगी के मंत्री ने अबूधाबी में की शिला पूजा, इन्वेस्टरर्स को यूपी लाने की कवायद

उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने आबूधाबी में हिंदू मंदिर का शिला पूजन में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने प्रवासियों की इस बात पर प्रशंसा भी की.

राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल
राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल

By

Published : Jan 30, 2023, 4:59 PM IST

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने यूएई के आबूधाबी में भव्य हिंदू मंदिर का शिला पूजन किया. इससे पूर्व वह दुबई में आयोजित उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे.

वाराणसी सूचना विभाग की तरफ से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि आबूधाबी में भव्य हिंदू मंदिर के शिला पूजन कार्यक्रम में शिरकत करते हुए उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने उत्तर प्रदेश के प्रवासियों की इस बात पर प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि यहां प्रवासियों ने आज भी उत्तर प्रदेश की संस्कृति को यहां जीवंत बनाए रखा है. इससे पूर्व उन्होंने इंडियन काउंसलेट दुबई में उत्तर प्रदेश डायस्पोरा फोरम दुबई चैप्टर तथा इंडियन पीपुल्स फोरम की ओर से आयोजित उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस समारोह में उत्तर प्रदेश के प्रवासियों द्वारा उत्तर प्रदेश के लोकगीत तथा लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया.

ये भी पढ़ेंःCM Yogi in Ekana Stadium : सीएम योगी हुए भारतीय टीम के फैन, इकाना स्टेडियम में पहुंचकर देखा मैच

इस अवसर पर कलाकारों ने बिरहा, कजरी, रामलीला आदि विभिन्न लोक कलाओं का मंचन किया गया. उन्होंने वर्ष 2027 तक उत्तर प्रदेश सरकार के प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन तक पहुंचाने के लक्ष्य के विषय में बताते हुए कहा कि प्रवासी नागरिकों के लिए यह एक बड़ा अवसर है. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के प्रवासियों द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. साथ ही अनेक प्रवासियों द्वारा उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए आने का भी आश्वासन दिया गया.

ये भी पढ़ेंःVaranasi News: अब नए लुक में दिखेगा सारनाथ, 72 करोड़ से बदली जा रही तस्वीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details