वाराणसीःजिले के काशी हिंदू विश्वविद्यालय के एमपीथियेटर ग्राउंड में डीआरडीओ द्वारा बनाए गए पंडित राजन मिश्रा हॉस्पिटल में शनिवार को हाउसकीपिंग कर्मचारियों ने हंगामा किया. कर्मचारियों ने डीआरडीओ अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
ये थी वजह
हंगामे की सूचना मिलते ही बीएचयू प्रॉक्टोरियल बोर्ड सहित तमाम अधिकारी पहुंच गए. डीआरडीओ अस्पताल के बाहर उनको समझाया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे मीडिया कर्मियों को भी वहां तैनात लोगों ने कैमरा चलाने से मना किया और अंदर जाने से मना कर दिया. बाद में हंगामे की वजह के बारे में कर्मचारी मनीष शर्मा ने बताया डीआरडीओ अस्पताल में हाउसकीपिंग का कार्य करने वाले लोग शनिवार को जब अस्पताल के अंदर जाने लगे तो उनको रोक दिया गया. अंदर जाने से मना किया गया. जिसके बाद इन लोगों ने कारण पूछा तो कहा काम नहीं है, आप लोग घर जाइए. यही नहीं, साथी महिलाओं के साथ अभद्रता की गई. सभी महिला-पुरुषों के आई कार्ड छीन लिए गए. मनीष शर्मा का आरोप है कि 18000 रुपये महीने पर हमारी नियुक्ति हुई थी, अब काटकर ₹9000 कर दिए हैं.