वाराणसीःजिले में एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है. एसटीएफ ने कर्मचारी चयन आयोग के एसएससी जीडी की ऑनलाईन परीक्षा में सॉल्वर गैंग के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. ये अभियुक्त अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर परीक्षा में उनकी जगह सॉल्वर बैठाने और अन्य माध्यमों से परीक्षा केन्द्रों पर गड़बड़ी करते थे.
एडीशनल एसपी एसटीएफ वाराणसी यूनिट विनोद कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में 10 जनवरी 2023 से कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी (जीडी कांसटेबल) परीक्षा 2022 चल रही है. जो सूबे के 13 जिलों के कुल 61 परीक्षा केन्द्रों में पर जारी है. शासन द्वारा इस परिक्षा को शुचितापूर्ण, पारदर्शी और नकल विहीन तरीके से कराये जाने के लिए एसटीएफ उत्तर प्रदेश के विभिन्न टीमों को निर्देश दिए गए है. एसटीएफ फील्ड इकाई गोरखपुर के प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह को सूचना प्राप्त मिली थी कि प्रयागराज के दिलीप कुमार उर्फ डीके और सलमान द्वारा एसएससी (जीडी) परीक्षा में सॉल्वर बैठाने का काम किया जा रहा है.
सूचना पर 6 फरवरी वाराणसी एसटीएफ फील्ड इकाई निरीक्षक पुनीत परिहार के नेतृत्व में एसटीएफ फील्ड इकाई, वाराणसी टीम के निरीक्षक अरविन्द सिंह, उप निरिक्षक आलोक सिंह और एसटीएफ टीम ने केन्द्र देवा महिला महाविद्यालय पाण्डेयपुर वाराणसी में पहुंचे. केंद्र से टीम ने साल्वर अजीत कुमार को परीक्षा केन्द्र के अन्दर से और सौरभ कुमार यादव व शम्भु कुमार सरोज को परीक्षा केन्द्र के बाहर से गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार अभियुक्त अजीत कुमार ने बताया कि उसने सौरभ यादव और शम्भु सरोज के कहने पर 6 फरवरी 2023 को परीक्षा केन्द्र देवा महिला महाविद्यालय पाण्डेयपुर पर मूल अभ्यर्थी मो. नफीस की जगह परीक्षा दे रहा था. इसमें उसे रुपये 20 हजार रुपये सौरभ और शम्भु सरोज द्वारा दिया जाता. वहीं अभियुक्त सौरभ और शम्भू ने बताया कि वह प्रयागराज के दिलीप कुमार उर्फ डीके और सलमान के कहने पर साल्वर अजीत से मिले थे. मूल अभ्यर्थियों से प्रवेश पत्र, आधार कार्ड तथा फोटो लेकर पहचान पत्र में फोटो मिक्सिंग कराकर लगाया जाता है. अभ्यर्थियों से पैसा प्राप्त कर साल्वरों को प्रति परीक्षा 20 हजार रुपये दिये जाते हैं. अभियुक्तों के विरूद्ध थाना लालपुर पांडेयपुर में सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 और विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ेंःAllahabad High Court: हाईकोर्ट ने स्टाफ नर्स परीक्षा के कट ऑफ अंकों की जानकारी की तलब