वाराणसीःदिवाली, छठ पूजा और आने वाले पर्व को देखते हुए जनपद की पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतेजाम किए हैं. एसएसपी अमित पाठक इन दिनों जनपद में सुरक्षा व्यवस्था व पुलिसिंग कार्य की गति व सत्यता जानने के लिए सड़कों पर किसी भी वक्त निकल जाते हैं. उसी क्रम में एसएसपी ने कैंट क्षेत्र का निरीक्षण किया. इसके साथ ही सर्राफा बाजार व अन्य बाजारों का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सभी को सुरक्षा की दृष्टि से सजगता बरतने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
आतिशबाजी को लेकर एसएसपी ने की अपील - वाराणसी में पटाखा बिक्री
यूपी के वाराणसी में आतिशबाजी को रोकने के लिए जनपद की पुलिस ने कमर कस ली है. एसएसपी अमित पाठक सुरक्षा व्यवस्था के लिए बाजारों का निरीक्षण करते नजर आए. इस दौरान उन्होंने जनता से अपील की कि इस दिवाली आतिशबाजी का प्रयोग न करें.
एसएसपी ने कहा प्रदूषण रोकने में दें साथ
वहीं एसएसपी अमित पाठक ने आमजन को बताया कि पटाखे की आतिशबाजी पर प्रतिबंध जनहित के लिए है, जिस तरह से हम कोरोना की लड़ाई लड़ रहे हैं. वैसे ही बढ़ते प्रदूषण को रोकने में हमें अपना सहयोग देना होगा. उन्होंने जनता से अपील की कि पटाखे का इस्तेमाल नहीं करें. हम आशा करते हैं कि इसके अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे.
पुलिस निभा रही ड्यूटी
वहीं एसएसपी ने कहा कि जनपद की पुलिस ने पटाखों के बिक्री व उसके अवैध भण्डारण पर पिछले दिनों बहुत कार्रवाई की है. इस दौरान लगभग हजार क्विंटल से भी अधिक पटाखे बरामद किए हैं. वहीं आदेश के मुताबिक आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगाने के लिए हमारी सभी टीमें सजगता से चेक कर रही हैं. कहीं कोई भी पटाखे को बेचने व भंडारित न कर पाए.