वाराणसीःजिले मेंशनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक के द्वारा चौबेपुर थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की साफ-सफाई, मेस, बैरक, थाने के अभिलेखों का रख-रखाव एवं अभिलेखों का अवलोकन कर अद्यावधिक न किए गए रजिस्टरों के संबंध में नाराजगी व्यक्त करते हुए थानाध्यक्ष चौबेपुर से स्पष्टीकरण मांगा गया.
वाराणसीः एसएसपी अमित पाठक ने चौबेपुर थाने का निरीक्षण, प्रभारी से मांगा स्पष्टीकरण - चौबेपुर थाने का निरीक्षण
यूपी के वाराणसी जिले के चौबेपुर थाने में एसएसपी अमित पाठक ने चौबेपुर थाने का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की साफ-सफाई, मेस, बैरक, थाने के अभिलेखों का रख-रखाव एवं अभिलेखों का अवलोकन कर अद्यावधिक न किए गए रजिस्टरों के संबंध में नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने थानाध्यक्ष चौबेपुर से स्पष्टीकरण मांगा.
एसएसपी ने बार-बार दिए गए निर्देशों के बाद भी थाना चौबेपुर क्षेत्र में प्रकाश में आए भूमि विवादों के संबंध में विवाद लिस्ट/रजिस्टर न बनाए जाने व उक्त कार्य में कोई रुचि न लिए जाने पर नाराजगी व्यक्त की. थाना चौबेपुर क्षेत्र में बगैर नबंर प्लेट/काली फिल्म/तीन सवारी व नियम विरुद्ध चलने वाले वाहनों पर प्रभावी रूप से कार्रवाई न किए जाने पर भी थानाध्यक्ष चौबेपुर को कड़ी फटकार लगाई.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पृष्ठांकित शिकायती प्रार्थना पत्रों की जांच में शिथिलता बरतने, उक्त शिकायतों का निस्तारण करने में अनावश्यक रूप से विलंब करने, जांचोपरान्त उक्त शिकायती प्रार्थना पत्रों में मात्र खानापूर्ति करते हुए आख्या प्रेषित किए जाने व थानाध्यक्ष द्वारा विवादों में की गई 107/116 दण्ड प्रक्रिया संहिता की कार्रवाई के उपरान्त उन्हें पाबंद कराए जाने में कोई रुचि न लिए जाने पर भी कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी द्वारा वरिष्ठ पर्यवेक्षण अधिकारियों से भी पर्यवेक्षण में लापरवाही/शिथिलता के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा गया है.