उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सिपाही और होमगार्ड को एसएसपी ने किया सम्मानित, यह है वजह

एसएसपी अमित पाठक ने सिपाही और होमगार्ड को सम्मानित किया है. दोनों ने 40 फीट गहरे सीवर के गड्ढे में गिरे एक व्यक्ति को सकुशलता पूर्वक बाहर निकालकर उसकी जान बचाई थी.

ssp amit pathak honored constable and home guard
सिपाही और होमगार्ड को एसएसपी ने किया सम्मानित.

By

Published : Feb 7, 2021, 4:23 AM IST

वाराणसी: आदमपुर थाना अंतर्गत पीआरवी संख्या UP 32 DG- 4620 में नियुक्त मु0आ0 दुष्यन्त यादव व होमगार्ड राजकुमार यादव को एसएसपी अमित पाठक ने सम्मानित किया है. दोनों ने शुक्रवार की रात 40 फीट गहरे सीवर के गड्ढे में गिरे एक व्यक्ति को तत्परता दिखाते हुए बाहर निकालकर उसकी जान बचाने का सराहनीय काम किया था.

सिपाही को सम्मानित करते एसएसपी.

डीआईजी/एसएसपी अमित पाठक ने मु०आ० दुष्यन्त यादव व होमगार्ड राजकुमार यादव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. उत्साहवर्धन हेतु दुष्यन्त यादव को 5 हजार रुपये और होमगार्ड राजकुमार यादव को 4 हजार रुपये का नगद पुरस्कार भी प्रदान किया.

होमगार्ड को सम्मानित करते एसएसपी.

बता दें कि आदमपुर थाना अंतर्गत P R V 4620 के सिपाही ने बहादुरी और सूझबूझ का परिचय देते हुए 40 फीट गहरे सीवर लाइन में गिरे व्यक्ति को सकुशल बाहर निकाला था. शुक्रवार की रात आदमपुर थाने के गोलगड्डा कज्जाकपुरा मार्ग की रात 11:30 बजे लघुशंका कर रहा व्यक्ति सीवर के गहरे गड्ढे में गिर गया. उधर से गुजर रहे फल विक्रेता ने जब बचाओ बचाओ की आवाज सुनी तो माजरा देख दंग रह गया. उसने तत्काल सूचना 112 पर दी. सूचना पर पहुंचे पीआरवी कर्मी दुष्यन्त यादव एवं होमगार्ड राजकुमार ने जनता के सहयोग से क्रेन की मदद से व्यक्ति को सकुशल बाहर निकाला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details