उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे का वाराणसी आगमन आज, बौध भिक्षुओं से लेंगे आशीर्वाद - वाराणसी

श्रीलंका के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद महिंदा राजपक्षे अपने पहले विदेश दौरे पर भारत पहुंचे हैं. आज वह वाराणसी पहुंचेंगे. इस दौरान वह वाराणसी, सारनाथ के अलावा बोधगया और तिरुपति भी जाएंगे.

etv bharat
श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे

By

Published : Feb 8, 2020, 5:38 PM IST

Updated : Feb 9, 2020, 8:40 AM IST

वाराणसी:श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे आज यानी रविवार को वाराणसी के सारनाथ पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री राजपक्षे सारनाथ स्थित परिसर में धमेख स्तूप की परिक्रमा कर मूलगंध कुटी बौद्ध मंदिर पहुचेंगे. यहां महाबोधि सोसाइटी के महासचिव भंते पी शिवली और संयुक्त सचिव थेरो भंते के मेधानकर बौद्ध उनका परपंरा के अनुसार स्वागत करेंगे. प्रधानमंत्री खंडहर परिसर में भगवान बुद्ध से जुड़े पुरावशेषों को देख इतिहास की जानकारी लेंगे. करीब साढ़े 10 से 11 बजे के बीच बाबा विश्वनाथ का दर्शन करेंगे.

पहली बार सारनाथ पहुंचेंगे श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे.


यहां वे भगवान बुद्ध की उपदेश स्थली, धमेख स्तूप के दर्शन पूजन करेंगे. इसके बाद वह मूलगंध कुटी विहार स्थित बौद्ध मंदिर में भगवान बुद्ध का पूजन कर बौद्ध भिक्षुओं से आशीर्वाद भी लेंगे. इसके बाद वे सारनाथ के पुरातात्विक संग्रहालय का भी अवलोकन करेंगे. महिंदा राजपक्षे श्रीलंका के प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार भारत आए हैं.


महिन्दा राजपक्षे के सारनाथ दौरे को भारत-श्रीलंका के बीच संबंधों में नई ऊर्जा के रूप में देखा जा रहा है. वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री भी कह चुके हैं. 'बौद्ध धर्म भारत-श्रीलंका संबंधों को सदा एक नई उर्जा प्रदान करता है.' बता दें कि इससे पहले जापान, जर्मनी, फ्रांस के के राष्ट्राध्यक्ष भी वाराणसी का दौरा कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें- वाराणसी: BHU के 110 होनहार दिव्यांग छात्रों को मिली आर्थिक मदद

Last Updated : Feb 9, 2020, 8:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details