वाराणसी:श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे आज यानी रविवार को वाराणसी के सारनाथ पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री राजपक्षे सारनाथ स्थित परिसर में धमेख स्तूप की परिक्रमा कर मूलगंध कुटी बौद्ध मंदिर पहुचेंगे. यहां महाबोधि सोसाइटी के महासचिव भंते पी शिवली और संयुक्त सचिव थेरो भंते के मेधानकर बौद्ध उनका परपंरा के अनुसार स्वागत करेंगे. प्रधानमंत्री खंडहर परिसर में भगवान बुद्ध से जुड़े पुरावशेषों को देख इतिहास की जानकारी लेंगे. करीब साढ़े 10 से 11 बजे के बीच बाबा विश्वनाथ का दर्शन करेंगे.
यहां वे भगवान बुद्ध की उपदेश स्थली, धमेख स्तूप के दर्शन पूजन करेंगे. इसके बाद वह मूलगंध कुटी विहार स्थित बौद्ध मंदिर में भगवान बुद्ध का पूजन कर बौद्ध भिक्षुओं से आशीर्वाद भी लेंगे. इसके बाद वे सारनाथ के पुरातात्विक संग्रहालय का भी अवलोकन करेंगे. महिंदा राजपक्षे श्रीलंका के प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार भारत आए हैं.