उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में दिनदहाड़े दंपति की गोली मारकर हत्या, देखें वीडियो - वारणसी में पति पत्नी को मारी गोली

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में दिनदहाड़े बदमाशों ने दंपति की गोली मारकर हत्या कर दी, जिसमें दोनों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि घर और घाट की गद्दी को लेकर विवाद था, जिसमें भाई ने भाई को गोली मार दी.

वाराणसी में दिनदहाड़े दंपति की गोली मार कर हत्या.

By

Published : Sep 21, 2019, 11:52 AM IST

Updated : Sep 21, 2019, 12:39 PM IST

वाराणसीः चेतगंज इलाके में बदमाशों ने घर में घुस कर पति-पत्नी को गोली मार दी, जिसमें पति की मौके पर ही मौत हो गई. पत्नी को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसकी भी मौत हो गई.

वाराणसी में दिनदहाड़े दंपति की गोली मार कर हत्या.

चेतगंज थाना क्षेत्र के पान दरीबा में दिनदहाड़े दंपति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि 4 से 5 की संख्या में आए बदमाशों ने घर में काम कर रहे दंपति पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी. हत्या की सूचना पर मौके पर एसएसपी सहित कई थानों की पुलिस पहुंची.

पुलिस ने घाट की गद्दी और जमीन विवाद में हत्या की आशंका जताई है तो वहीं मृतक के बेटे ने अपने चाचा पर हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल हत्या का आरोपी और उसका परिवार फरार है. मौके पर पहुंची चेतगंज थाना क्षेत्र की पुलिस टीम के साथ अधिकारी इस पूरे मामले को लेकर जांच में जुट गए हैं. पुलिस की माने तो आज सुबह कृष्ण कुमार उपाध्याय अपनी पत्नी के साथ घर में कार्य कर रहे थे उस दौरान कुछ बदमाश आए और हत्या कर दी.

बेटे ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर चाचा से आए दिन झगड़ा होता रहता था. इसी को लेकर आज भी चाचा के द्वारा हत्या करने की धमकी दी गई. कुछ देर बाद बदमाशों के साथ चाचा दोनों हाथों से गोली चलाते हुए आए और मेरे पापा-माम्मी को गोली मार दी.

मृतक और मृतक के छोटे भाई में जमीन और घाट की गद्दी को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था. इसी विवाद को लेकर आज सुबह दोनों के बीच में कुछ कहासुनी हुई. इस दौरान गोली चली है जिसमें दंपति की मौत हो गई है.
-दिनेश सिंह, एसपी सिटी

Last Updated : Sep 21, 2019, 12:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details