वाराणसी:शिव उपासक और आध्यात्मिक गुरु पद्म विभूषण सदगुरु जग्गी वासुदेव शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे. यहां उन्होंने पूरा दिन पूजन पाठ करने के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर में बड़ी संख्या में मौजूद अपने अनुयायियों के साथ आत्मज्ञान दिवस मनाया. वैसे सदगुरु समय-समय पर काशी आते रहते हैं, लेकिन 2 सालों के बाद उनका यहां आना हुआ है और शुक्रवार को उन्होंने काशी में ही अपने आत्मज्ञान प्राप्ति के दिन को इस दिवस के नाम से ही मनाया.
24 वर्ष की आयु में जग्गी वासुदेव को मैसूर के निकट स्थित चामुंडी पहाड़ी में आत्मज्ञान की प्राप्ति हुई थी. इसके बाद वह योग जगत में लीन हो गए थे. योग साधना में महारत हासिल करने के बाद उन्हें जगदीश वासुदेव से सद्गुरु जग्गी वासुदेव पुकारा जाने लगा. सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने आज काशी में बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाने के साथ ही अपने अनुयायियों के साथ ऑनलाइन सत्संग किया.