वाराणसी: यास तूफान का असर पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में देखने को मिल रहा है. पूर्वी यूपी और बिहार के की जिलों में दो दिनों से तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. ऐसे में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच गुरुवार खराब मौसम के कारण मुंबई से दरभंगा जा रही स्पाइसजेट को फ्लाइट को डायवर्ट कर वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा. विमान में 105 यात्री सवार थे.
दरभंगा एयरपोर्ट पर नहीं हो सकी लैंडिंग
स्पाइसजेट की विमान ST 944 मुंबई से 105 यात्रियों को लेकर दरभंगा के लिए रवाना हुआ था, लेकिन खराब मौसम के कारण दरभंगा एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग नहीं हो सकी. इस दौरान काफी देर तक विमान एयरपोर्ट के ऊपर हवा में चक्कर काटता रहा. उधर, खराब मौसम के कारण विमान की लैंडिंग नहीं हो पाने के कारण उसमें सवार यात्रियों के दिल की धड़कन भी काफी बढ़ गई.