वाराणसी: बीते 5 दिनों से बिगड़े हुए मौसम ने हर किसी के मिजाज को बिगाड़ कर रख दिया है. इसका सबसे ज्यादा असर रेल और हवाई यातायात पर पड़ रहा है. लगातार ट्रेन कैंसिल हो रही हैं. वहीं, हवाई सेवा के भी कैंसिल होने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी बीच बुधवार को जबलपुर एयरपोर्ट पर घने कोहरे के कारण विजिबिल्टी कम थी, जिसके चलते दिल्ली से पहुंची स्पाइसजेट एयरलाइंस की फ्लाइट को लैंडिंग की अनुमति नहीं मिल सकी. जबलपुर हवाई क्षेत्र में 11 चक्कर लगाने के बाद फ्लाइट को वाराणसी एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट कर दिया गया.
स्पाइसजेट एयरलाइंस की फ्लाइट एसजी 2954 मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट से सुबह 9:50 बजे 87 यात्रियों को लेकर जबलपुर के लिए रवाना हुई. विमान 11 बजे जबलपुर हवाई क्षेत्र में पहुंच भी गया, लेकिन उस समय एयरपोर्ट पर मौसम खराब होने के बाद फ्लाइट हवा में चक्कर लगाती रही. जबलपुर हवाई क्षेत्र में फ्लाइट ने करीब 11 बार चक्कर काटे. लेकिन इस दौरान जब विजबिल्टी सामान्य नहीं हुई तो फ्लाइट को वाराणसी एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट कर दिया गया. डायवर्ट किए जाने के बाद दोपहर 1:55 बजे विमान वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंड हुई. वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरने के बाद फ्लाइट में फ्यूल भरा गया. उसके बाद दोपहर 2:30 बजे यात्रियों को लेकर फ्लाइट ने वाराणसी एयरपोर्ट से जबलपुर के लिए टेकऑफ किया. करीब 3:35 बजे फ्लाइट की जबलपुर एयरपोर्ट पर लैंड की.