वाराणसी: शनिवार रात आई आंधी और बारिश के चलते स्पाइस जेट के दिल्ली से पटना जा रहे विमान यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा. पटना में मौसम खराब होने के चलते विमान को डायवर्ट करके वाराणसी एयरपोर्ट पर उतारा गया. विमान रात 8:10 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरा. पटना में मौसम ठीक न होने के चलते देर रात तक विमान वाराणसी एयरपोर्ट पर ही खड़ा रहा. मौसम सही होने की पुष्टि पर रात करीब 12 बजे के बाद विमान ने वाराणसी से पटना के लिए उड़ान भरी.
दिल्ली से करीब 100 से अधिक यात्रियों को लेकर स्पाइसजेट एयरलाइंस का विमान एसजी-8480 पटना हवाई क्षेत्र में पहुंचा, लेकिन उतर नहीं पाया. विमान न उतरने की स्थिति में उसे डायवर्ट करके वाराणसी एयरपोर्ट पर भेजा गया. यात्रियों की शिकायत थी कि विमान का एसी नहीं चल रहा है. हालांकि, एयरलाइन प्रबंधन एसी ठीक कराने का आश्वासन दे रहा था. वहीं पटना में रात तक मौसम में सुधार नहीं हुआ, जिससे वाराणसी एयरपोर्ट पर विमान में बैठे यात्रियों को विमान से उतारने के बाद एप्रन पर ही बैठा दिया गया. वाराणसी में भी मौसम खराब होने के चलते यात्री काफी परेशान नजर आए.