वाराणसीः अहमदाबाद से वाराणसी के लिए निकले स्पाइसजेट एयरलाइंस के विमान को अचानक लखनऊ उतरना पड़ा. वाराणसी में कोहरे के कारण गुरुवार को सुबह में दृश्यता कम होने के चलते ऐसा हुआ. हालांकि दृश्यता सामान्य होने के बाद दोपहर के बाद विमान वाराणसी एयरपोर्ट पर वापस आया.
विमान में सवार थे 176 यात्री
स्पाइसजेट एयरलाइंस का विमान एसजी 971 गुरुवार को 176 यात्रियों को लेकर सुबह 6:50 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद लगभग 9:00 बजे वाराणसी हवाई क्षेत्र में पहुंचा. लेकिन दृश्यता कम होने के चलते एटीसी द्वारा विमान को उतरने की इजाजत नहीं दी गई. विमान करीब आधे घंटे से अधिक समय तक वाराणसी एयरपोर्ट के ऊपर हवा में चक्कर लगाता रहा. वहीं दृश्यता सामान्य न होने पर विमान को लखनऊ के लिए डायवर्ट कर दिया गया. वाराणसी में दृश्यता सामान्य होने के बाद दोपहर में विमान लखनऊ से वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचा.
अहमदाबाद से वाराणसी जा रहे विमान की लखनऊ में हुई लैडिंग - विमान एसजी 971
वाराणसी में कोहरे का असर अब दिखने लगा है. गुरुवार की सुबह कोहरे के कारण दृश्यता कम होने के चलते अहमदाबाद से वाराणसी के लिए निकले स्पाइसजेट एयरलाइंस के विमान को लखनऊ उतारना पड़ा. वहीं दृश्यता सामान्य होने के बाद यह विमान लखनऊ से उड़ान भरकर वाराणसी एयरपोर्ट वापस आया.
स्पाइसजेट विमान
कोहरे का दिखने लगा असर
वाराणसी में कोहरे का कहर अब देखने को मिलने लगा है. वाराणसी में गुरुवार की सुबह लगभग कोहरे की चपेट में था. बता दें कि पिछले तीन-चार दिनों से जिले में सुबह घना कोहरा छाया रहता है. वहीं दोपहर के बाद धूप देखने को मिल रही है. शुरुआती कोहरे का असर विमानों के उड़ान पर भी पड़ने लगा है.