उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी का वाराणसी दौरा, एसपीजी की निगरानी में रहेगी काशी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 नवंबर को देव दीपावली पर काशी आ रहे हैं. पीएम मोदी के प्रस्तावित काशी आगमन के कार्यक्रम के मद्देनजर खुफिया एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

By

Published : Nov 27, 2020, 11:39 AM IST

Updated : Nov 27, 2020, 11:45 AM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को एसपीजी की टीम वाराणसी पहुंचेगी. जहां वो सबसे पहले पीएम के सभी कार्यक्रम स्थलों पर सुरक्षा के इंतजाम को देखेगी. उसके बाद अगले दिन से उन सभी कार्यक्रम स्थलों की निगरानी एसपीजी स्वतः करेगी. जहां पर आम लोगों के प्रवेश को पूरी तरीके से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा. इसको लेकर के आईबी समेत कई खुफिया एजेंसियां भी अलर्ट हो गई है.

आज वाराणसी पहुंचेगी एसपीजी की टीम
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि शुक्रवार दोपहर तक एसपीजी की टीम वाराणसी आ जाएगी.एसपीजी के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अंतिम खाका तैयार किया जाएगा.उसके मद्देनजर अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई जा रही है. उन्होंने बताया कि पीएम के सभी कार्यक्रम स्थलों के साथ राजघाट जाने वाले मार्गो के दोनों किनारे बैरिकेडिंग कर दी गई है.

पुलिस अधिकारी कर रहे स्थलीय निरीक्षण
बता दें कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर के एसएसपी अमित पाठक, एसपी सिटी, समेत तमाम आला अधिकारी समय-समय पर कार्यक्रम स्थल का स्थलीय निरीक्षण कर रहे हैं. इसके साथ ही आसपास के इलाकों का भ्रमण कर इनपुट लिया जा रहा है, जिससे कि किसी भी प्रकार की कोई अनहोनी ना हो सके.

30 नवंबर को है प्रधानमंत्री का वाराणसी दौरा
बता दें कि 30 नवंबर को देव दीपावली के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी आ रहे हैं. जिसको लेकर के सभी तैयारियां चल रही हैं. यहां वह जनसभा को संबोधित करने के बाद देव दीपावली के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

Last Updated : Nov 27, 2020, 11:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details