उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काशी में बोले PM- बनारस के फक्कड़पन में ये फकीर भी रम गया - काशी की परंपरा

वाराणसी में पीएम मोदी ने सात किलोमीटर लंबा रोड शो किया. वहीं रोड शो को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह भी दिखा. इस रोड शो के बाद पीएम मोदी दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल हुए. इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय भी मौजूद रहे.

रोड शो में पीएम मोदी

By

Published : Apr 25, 2019, 11:47 PM IST

Updated : Apr 25, 2019, 11:55 PM IST

वाराणसी : धर्म की नगरी काशी गुरुवार को मोदीमय हो उठी. यहां पीएम नरेंद्र मोदी ने सात किलोमीटर लंबा मेगा रोड शो किया. इस रोड शो के बाद पीएम मोदी दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल हुए. इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय भी मौजूद रहे.

पीएम मोदी ने काशीवासियों का धन्यवाद किया

इस रोड शो में लाखों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे. पीएम मोदी के मेगा रोड शो के बाद उन्हें सुनने के लिए हर कोई बेताब नजर आया. लोगों का उत्साह देखकर पीएम मोदी के चेहरे पर मुस्कान आ गई. उन्होंने सभी का धन्यवाद देते हुए कहा कि मुझे काशी ने बहुत प्यार दिया है. मैं आपका ऋणी हूं.

और क्या-क्या बोले पीएम मोदी

  • काशी का मैं सदा के लिए ऋणी हो गया हूं. जिस तरह से काशी ने मुझे स्नेह दिया, ये मेरा सौभाग्य है.
  • मुझे सांसद के रूप में काशी के ज्ञान से जुड़ने का मौका मिला. मेरे अंदर के विद्यार्थी को चैतन्यवान बनाने में और हर रोज नया-नया सोचने में काशी ने बहुत बड़ी भूमिका उठाई है.
  • मैं इसके लिए बाबा विश्वनाथ और मां गंगा के प्रति पूर्ण श्रद्धाभाव से नमन करता हूं.
  • 5 साल पहले मैंने जब काशी की धरती पर कदम रखा, तब मैंने कहा था मां गंगा ने बुलाया है.
  • मां गंगा और काशी के लोगों ने इतना प्यार दिया कि बनारस के फक्कड़पन में ये फकीर भी रम गया.
  • कई बार लोग पूछते हैं कि मोदी ने बनारस में क्या बदलाव किया लेकिन मैं उससे पहले मुझमें क्या बदलाव किया, मैं यह बताना चाहता हूं.
  • ये मेरा सौभाग्य है कि काशी की वेद परंपरा से मैं खुद को जोड़ सका. यह मुझे तार्किक शक्ति प्रदान करती है.

दरअसल आज काशी में पीएम मोदी का मेगा रोड शो हुआ. वह सबसे पहले बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे. यहां से वह बीएचयू पहुंचे, जहां उन्होंने महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा का माल्यार्पण किया. महामना की प्रतिमा का माल्यार्पण करने के बाद पीएम मोदी ने रोड शो की शुरूआत की. उनका रोड शो लंका स्थित बीएचयू गेट से शुरू हुआ. इसके बाद वह क्रमश: अस्सी घाट और शिवाला होते करीब सात किलोमीटर का रोड शो पूरा किया.

Last Updated : Apr 25, 2019, 11:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details