वाराणसी: चीन में फैले कोरोना वायरस की दस्तक भारत में होने के बाद पूरे देश में अलर्ट देखने को मिल रहा है. लगातार नए संदिग्ध मरीज सामने आने से विशेष सतर्कता बरती जा रही है. आगरा में 6 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि के बाद अब प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. वहीं पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में इसे लेकर ऐतिहातन सतर्कता बढ़ा दी गई है.
एयरपोर्ट पर जांच के लिए बने स्पेशल और हेल्प डेस्क
बनारस पर्यटकों के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण स्थल माना जाता है और यहां आने वाले पर्यटकों को एयरपोर्ट पर ही विशेष जांच के बाद ही आगे जाने की इजाजत दी जा रही है. इसके अतिरिक्त लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जांच के लिए स्पेशल डेस्क और हेल्प डेस्क बनाए गए है. शहर के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में भी कोरोना को देखते हुए स्पेशल वार्ड तैयार करने के निर्देश दिए जा चुके हैं.