उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Valentine Day 2023 Wishes : बनारस में मिल रही है प्यार भरी चाय, लोगों को आ रही है पसंद

लव बर्डस इस दिन को खास बनाने के लिए एक-दूसरे को अपने दिल के जज्बात बयां करते हैं, अपने प्यार का इजहार करते हैं. वहीं, बनारस में इस दिन को अलग अंदाज में मनाया जा रहा है. यहां लोग इस दिन पर बनी स्पेशल चाय चुस्की की मजा ले रहे हैं. आइए जानते हैं इस चाय की खासियत..

etv bharat
स्पेशल चाय

By

Published : Feb 14, 2023, 4:05 PM IST

वैलेंटाइन डे पर बनारस में मिल रही स्पेशल चाय.

वाराणसीः14 फरवरी यानीआज पूरे देश में वैलेंटाइन डे मनाया जा रहा है. ऐसे में वाराणसी के पर लोग अपने दोस्तों के साथ घूमने आ रहे हैं. आज के दिन बनारस के अस्सी घाट पर एक अलग तरह की चाय आज मिल रही है. चाय में खासियत यह है कि चाय में गुलाब की पंखुड़ी डालकर लोगों को दी जा रही है.

इस स्पेशल दिन पर लोग इस चाय को बहुत ही पसंद कर रहे हैं. यह चाय लोगों को काफी पसंद आ रही है. खास करके कपल्स चाय का आनंद लेते दिख रहे हैं और जमकर फोटो भी इस चाय के साथ ले रहे हैं. वैलेंटाइन डे के दिन हर कोई इस प्यारे दिल को अलग तरीके से मना रहा है, लेकिन वाराणसी के घाट पर इस अलग तरीके की चाय चर्चा का विषय बनी है. हर कोई इस चाय का आनंद ले रहा है और इस स्पेशल दिन को यादगार बना रहा है.

चाय की चुस्की ले रही सोनम ने बताया कि 'बनारस के घाट पर चाय पीना बहुत ही अच्छी बात है, लेकिन यह गुलाब वाली चाय बहुत ही अच्छी लग रही है. हां वैलेंटाइन डे के दिन यह चाय मिल रही है. बहुत अच्छी है और आज अपने दोस्तों के साथ एक चाय का हम लोग आनंद ले रहे हैं'

वहीं, चाय विक्रेता विजय कुमार ने बताया कि 'आज वैलेंटाइन डे का दिन है और इस स्पेशल दिन को और भी अच्छा बनाने के लिए इस चाय को बना रहे हैं. इस चाय में खासकर अदरक, इलायची, तुलसी पत्ता और काली मिर्च है. उसके साथ ही गुलाब की पंखुड़ी भी डाली गई है, जो लोगों को बहुत ही पसंद आ रही है. लोग चाय को बहुत पसंद भी कर रहे हैं. मैं केवल आज के दिन ही यह चाय बनाता हूं'.

पढ़ेंः बनारस में बेवफा चाय वाला, दुकानदार ने ग्राहकों को बतायी अपनी लव स्टोरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details