वाराणसी :पर्वों की नगरी वाराणसी में हर त्योहार का एक विशेष महत्व रहा है. वहीं,होली का पर्व अपने आप में रंगों को समेटकर परंपराओं को सजाने का उत्सव है. रंगों के इस त्योहार में काशी की एक अद्भुत और अलौकिक छटा देखने को मिलती है. होली की शुरुआत काशी में रंगभरी एकादशी से मानी जाती है. रंगभरी एकादशी की यह परंपरा 357 वर्षों से काशी में निभाई जा रही है. इसे बाबा विश्वनाथ और माता पार्वती के गवने के रूप में जाना जाता है. तो चलिए जानते हैं कि काशी में मनाई जाने वाली रंगभरी एकादशी की परंपरा इतनी खास क्यों है ?
देवादिदेव महादेव की नगरी काशी वह अद्भुत नगर है, जहां परंपरा रूपी मोतियों को संस्कृति रूपी धागे में पिरो कर उसे संरक्षित करने का काम आज भी किया जा रहा है. इन्हीं परंपराओं को संजोकर रखने का काम श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत परिवार की ओर से 357 सालों से जारी है. काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत परिवार ने मंदिर स्थापना के बाद लोकाचार को बनाए रखने के उद्देश्य से शिवरात्रि, रक्षाबंधन, अन्नकूट पर्व के साथ ही रंगभरी एकादशी जैसे पर्व को लोकाचार से जोड़कर उसे सुरक्षित और संरक्षित करने का काम किया. सैकड़ों साल पहले शुरू हुई इस परंपरा में पहले भगवान भोलेनाथ को लकड़ी की पालकी पर सवार कर माता पार्वती के साथ भक्तों के बीच ले जाया जाता था. फिर समय बदलता गया, परंपराएं और लोकाचार के तरीके भी बदल गए, लेकिन काशीवासियों का श्रद्धा-भाव आज भी नहीं बदला.
इसे भी पढ़ें-शाही पगड़ी पहन मां गौरा का गौना कराने जाएंगे 'काशीपुराधिपति'
माता के गवने के रूप में जाना जाता है पर्व
ऐसी मान्यता है कि काशी में रंगभरी एकादशी से ही भोलेनाथ के साथ अबीर गुलाल खेलकर भक्त होली की शुरुआत करते हैं. इस दिन भोलेनाथ अपनी अर्धांगिनी पार्वती की विदाई कराने के लिए पहुंचते हैं. माता का गौना लेकर जब भोलेनाथ भक्तों के कंधे पर सवार होकर चल रजत प्रतिमा के रूप में काशी भ्रमण पर निकलते हैं, तब भक्त पहला गुलाल-अबीर चढ़ाकर अपने आराध्य से सुख, शांति, समृद्धि की कामना करते हैं. ऐसा कहा जाता है कि भगवान भोलेनाथ वैसे तो हर वक्त औघड़दानी के रूप में होते हैं, लेकिन दो ही मौका ऐसा होता है, जब भोलेनाथ का गृहस्थ रूप दिखाई देता है. एक महाशिवरात्रि और दूसरा रंगभरी एकादशी. रंगभरी एकादशी के दिन भोलेनाथ पार्वती और अपने पुत्र गणेश के साथ लोगों को दर्शन देते हैं. इस अद्भुत रूप का दर्शन प्राप्त कर लोग काशी में होली की शुरुआत करते हैं.