वाराणसी :भगवान शिव की नगरी सबसे अनोखी है. यही वजह है कि विश्व में जन्मे महान संतों का यहां से नाता रहा है. जैन धर्म के 23वें तीर्थकर भगवान पार्श्वनाथ का जन्म जिले के भेलूपुर थाना अंतर्गत भेलूपुर स्थान पर हुआ था. श्री जैन श्वेतांबर तीर्थ सोसायटी द्वारा पार्श्वनाथ की तीन दिवसीय जयंती का आयोजन किया गया. जिसमें विशेष प्रकार का अनुष्ठान हुआ. भदैनी स्थित जैन मंदिर से दूसरे दिन शोभायात्रा निकाली गई, जिसका समापन भेलूपुर जैन मंदिर पर हुआ. भगवान का जन्म पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को हुआ था.
भगवान पार्श्वनाथ की मूर्ति के दर्शन मात्र से ही अत्यंत शांति का एहसास होता है. यही वजह है कि काशी के देव स्थल पर उनका भव्य मंदिर है. यहां जन्मतिथि से लेकर 3 दिन का विशेष अनुष्ठान होता है. महिलाएं और पुरुष जल ग्रहण करके ही यह अनुष्ठान संपन्न करते हैं.