वाराणसी: काशी में 7 मार्च को सातवें चरण का मतदान होना है. ऐसे में राजनीतिक पार्टियों के हाईकमान अब जनता से रूबरू होने लगे है. इसी कड़ी में शुक्रवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे और काशी वासियों से संवाद करेंगे. लेकिन इससे पूर्व गंगा निर्मलीकरण के लिए क्रियाशील रहने वाली संस्था नमामि गंगे द्वारा बृहस्पतिवार को दशाश्वमेध घाट पर पीएम मोदी के नाम से विशेष गंगा आरती की गई.
जानकारी के मुताबिक नमामि गंगे के सदस्यों ने स्वच्छता को संस्कार के रूप में शामिल करने के पीएम मोदी द्वारा दिए गए संदेश के तहत गंगा तलहटी की सफाई की. इतना ही नहीं सदस्यों ने राष्ट्रध्वज लेकर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत वर्ष के सर्वांगीण विकास के लिए मां गंगा से कामना भी मांगी और साथ ही लोगों से पॉलिथीन मुक्त काशी और गंगा घाट का आह्वान किया.