वाराणसी :बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में महाशिवरात्रि के एक दिन पहले श्रद्धालुओं का हुजूम बाबा के दर्शन के लिए उमड़ा. इसे देखते हुए काशी विश्वनाथ न्यास ट्रस्ट की ओर से श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. जो श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए लाइन में घंटों से लगे हैं, उन श्रद्धालुओं को काशी विश्वनाथ न्यास ट्रस्ट की ओर से पानी और विभिन्न सेवाएं दी जा रही हैं. इससे दूर-दूर से आए श्रद्धालु अभिभूत दिखाई दे रहे हैं.
काशी विश्वनाथ न्यास ट्रस्ट से श्रद्धालुओं को दी जा रही यह खास सुविधा - काशी विश्वनाथ मंदिर
महाशिवरात्रि के एक दिन पहले श्रद्धालुओं का हुजूम बाबा के दर्शन के लिए उमड़ा. वहीं काशी विश्वनाथ न्यास ट्रस्ट की ओर से श्रद्धालुओं को पानी और विभिन्न सेवाएं दी जा रही हैं.
जिस तरीके से काशी विश्वनाथ दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम पूरे भारत से आया है, उसे देखते हुए प्रशासन से विभिन्न व्यवस्थाएं की गई हैं. वहीं काशी विश्वनाथ न्यास ट्रस्ट की ओर से भी विशेष व्यवस्था की गई है, जिसमें लगभग 12 से ज्यादा लोग लगे हैं और लोगों को पानी पिलाने का काम कर रहे हैं. यह निशुल्क व्यवस्था की गई है. काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ट्रस्ट की ओर से यह व्यवस्था जहां लोगों को अभिभूत कर रही है, वहीं दूर-दूर से आए श्रद्धालु इन सारी व्यवस्थाओं को देख कर काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ट्रस्ट को धन्यवाद ज्ञापित कर रहे हैं.
सुबह से ही लाखों श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दर्शन में लगे हैं. श्रद्धालुओं का कहना है कि लगभग चार बजे से ही लाइन में खड़े हैं. इस दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर की ओर से की गई व्यवस्था में लगे लोग निरंतर आकर हर एक आदमी से पूछ-पूछ कर उस व्यवस्था का लाभ दे रहे हैं. वहीं दर्शनार्थियों का कहना है कि यह व्यवस्थाएं देश के अन्य बड़े मंदिरों में थी. मगर अब जब काशी विश्वनाथ में भी इस तरह की व्यवस्थाएं की जा रही हैं, तो लोग यहां पर आने को आतुर हैं.