वाराणसी :डिप्थीरिया यानी कि गलघोंटू की रोकथाम और बचाव के लिए विशेष टीकाकरण का अभियान चलाया जाएगा. इसके तहत स्कूल जाने वाले बच्चों को डीपीटी व टीडी का टीका लगाया जाएगा. मुख्य विकास अधिकारी के अनुसार यह विशेष टीकाकरण अभियान एक नवंबर से 10 नवंबर तक पूरे जिले में चलेगा. इस दौरान जिले के समस्त सरकारी व निजी क्षेत्र के स्कूलों में बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा. एसीएमओ का कहना है कि टिटनेस, डिप्थीरिया से बचाव के लिए बच्चों को पहली डोज 10 साल और बूस्टर डोज 16 वर्ष पर अनिवार्य रूप से लगवाएं.
10 नवंबर तक चलेगा अभियान :मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि स्कूल आधारित यह विशेष टीकाकरण अभियान एक नवंबर से 10 नवंबर तक चलेगा. अभियान जिले के सभी सरकारी व निजी क्षेत्र के स्कूलों में चलाया जाएगा. इस दौरान उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक को इस संबंध में निर्देश जारी किए. प्रधानाचार्यों से संपर्क कर कक्षावार नोडल अधिकारी नामित कराने को कहा गया है.
सभी बच्चों के माता-पिता से ली जाएगी सहमति :सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने कहा, अभियान से पहले सभी शिक्षक अभिभावक बैठक या स्कूल डायरी के माध्यम से बच्चों के माता-पिता को इस अभियान के बारे में बताएं. इसके साथ ही टीकाकरण के लिए उनसे सहमति लें. इस दौरान टीकाकरण के लिए लिखित असहमति व्यक्त करने वाले अभिभावक के बच्चों को छोड़कर शेष का टीकाकरण किया जाएगा. वहीं असहमत माता-पिता को उनके बच्चे के टीकाकरण के लिये प्रेरित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि स्कूल आधारित टीकाकरण अभियान एक से 10 नवम्बर के बीच गैर टीकाकरण दिवस जैसे 2 व 3 नवम्बर एवं 6 व 7 नवम्बर को सभी स्कूलों में आयोजित किया जाएगा.