वाराणसी: खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा समस्त खाद्य एवं पेय पदार्थाें विशेष रूप से दूध में मिलावट पर प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से अभियान चलाया गया. गठित खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के सचल दल द्वारा जगतपुर रोहनिया, चितईपुर, कज्जाकपुरा, पैगम्बरपुर, पंचकोशी स्थित कुल 15 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर सात जगह छापेमारी की. इस दौरान खाद्य पदार्थ दूध के आठ नमूने, खाद्य तेल के दो नमूने तथा नमक का एक नमूना गुणवत्ता जांच के लिए एकत्रित किए.
खाद्य एवं पेय पदार्थाें के लिए चलाया विशेष अभियान - खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन
यूपी के वाराणसी में शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा समस्त खाद्य एवं पेय पदार्थाें विशेष रूप से दूध में मिलावट पर प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से अभियान चलाया गया. इस दौरान कुल 15 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर 15 जगह छापेमारी की.
डीएम के निर्देश पर हुई छापेमारी
बता दें कि जिलाधिकारी के निर्देश पर शहर के विभिन्न हिस्सों में छापेमारी की गई. छापेमारी में समस्त खाद्य एवं पेय पदार्थाें विशेष रूप से दूध में मिलावट पर प्रभावी रोकथाम को लेकर टीम का गठन किया गया. टीम ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अभिहित अधिकारी संजय प्रताप सिंह के आदेश से गठित खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के सचल दल ने छापेमारी की.
छापेमारी कार्यवाही में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजीव सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी महातिम यादव, राकेश, अवनीश कुमार सिंह, रमेश सिंह, पुरन्दर यादव, सुप्रिया सिंह, नितिका केशरी के निर्देशन में मौजूद रहे.