वाराणसी :कोरोनाकाल में सबसे बड़ी चुनौती उन सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए होगी जिनकी ड्यूटी चुनाव यानी मतदान के लिए लगाई जाएगी. ऐसे में आयुर्वेद ने उनके लिए कोरोना कवच बनाई है जो चुनाव ड्यूटी के दौरान उनकी रक्षा करेगा. इस कवच को अब स्वास्थ्य विभाग सभी मतदान कर्मी और फ्रंट लाइन वर्कर को वितरित करने जा रहा है.
गौरतलब है कि फ्रंटलाइन वर्कर व चुनावकर्मियों को मुफ्त आयुष रक्षा किट वितरित करने की तैयारी हो रही है जिसके लिए किट की पैकेट वाराणसी के चौकाघाट स्थित आयुर्वेद हॉस्पिटल पहुंच चुकी है. आयुष रक्षा किट में शामिल आयुर्वेदिक दवाओं का सेवन कर फ्रंटलाइन वर्कर व मतदानकर्मी अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा सकेंगे. इसके लिए आयुष विभाग की ओर से उन्हें 'आयुष रक्षाकिट' का निःशुल्क वितरण किया जाएगा.
चुनाव ड्यूटी में मतदानकर्मियों की रक्षा करेगा ख़ास आयुष किट, स्वास्थ्य विभाग ने वितरण का दिया निर्देश यह भी पढ़ें :कथक सम्राट को कुछ इस अंदाज में उनके शिष्यों ने किया नमन, गंगा में प्रवाहित की गईं अस्थियां
बांटी जाएंगी औषधीय किट
इस बाबत यूनानी चिकित्सा अधिकारी डॉ. भावना द्विवेदी ने बताया कि फ्रंटलाइन वर्कर व चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारियों, कर्मचारियों को ‘आयुष रक्षा किट’ प्रदान करने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. जल्द ही यह उन्हें उपलब्ध करा दी जाएगी.उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय आयुर्वेद अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक में स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश दिया है कि सभी फ्रंटलाइन वर्कर व चुनाव ड्यूटी में लगने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को आयुष रक्षा किट प्रदान की जाए. इस निर्देश के बाद संबंधित विभागों से कर्मियों की सूची मंगायी गयी है. सूची प्राप्त होते ही आयुष रक्षा किट का वितरण शुरू कर दिया जाएगा.
ये औषधियां होंगी शामिल
इस किट में च्यवनप्राश-180 ग्राम, आयुष काढा-100 ग्राम, संशमनी बटी-30 ग्राम और अणु तेल-10 मिली शामिल रहेगा जो संक्रमित होने पर खासा कारगर साबित होगा.