वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 69 वां जन्मदिन 17 सितंबर को मनाने जा रहे हैं. इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी विशेष तैयारियां कर रही हैं. खासतौर पर उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पीएम के जन्मदिन से पहले ही उनके फिट इंडिया कैंपेन के सपने को पूरा करने के लिए बीजेपी ने विशेष तैयारियां शुरू की है.
वाराणसी: पीएम मोदी के जन्मदिन पर खास तैयारी - 10 days campaign for people on pm birthday
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता विशेष तैयारियों में जुट गए हैं. वहीं उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 10 दिवसीय कैंपेन चलाया जाएगा. वहीं जन्मदिन के पहले फिट इंडिया कैंपेन के साथ लोगों को अन्य योजनाओं के बारे में भी बताया जाएगा.
इसके तहत सात दिनों तक अलग-अलग आयोजन होंगे, जिसमें लोगों की स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने से लेकर ब्लड डोनेशन कैंप वर्तमान आयोजन किए जाएंगे. यह सिर्फ वाराणसी ही नहीं बल्कि इससे सटे जिलों में भी होंगे, जिसकी जिम्मेदारी वाराणसी में राज्यमंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी और रविंद्र जयसवाल को सौंपी गई हैं.
इन सात दिनों को भारतीय जनता पार्टी सेवा सप्ताह के रूप में मनाएगी. पीएम मोदी के जीवन पर आधारित तमाम पुस्तकों और अन्य सामग्रियों की प्रदर्शनी भी प्रत्येक मंडल में लगाए जाएंगे. इस बारे में राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना जन्मदिन कभी नहीं मनाते बल्कि कार्यकर्ता उनके जन्मदिन को कुछ अलग अंदाज में पब्लिक को तमाम सुविधाएं मुहैया कराने की कोशिश करते हैं.
- जिले के सांसद, विधायक समेत तमाम स्कूल कॉलेज और अन्य जगहों पर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का कार्यक्रम चलाया जाएगा.
- सरकार की तमाम योजनाएं जो पब्लिक को लाभ देने वाली है उन अभियानों की जानकारी दी जाएगी.
- वाराणसी की 8 विधानसभाओं में सेवा कार्यों के कार्यक्रम आयोजित होंगे और लोगों को स्वास्थ्य के साथ रोजगार आदि की जानकारियां भी दी जाएंगी.
- इसके अलावा नेत्र परीक्षण शिविर हेल्थ चेक अप कैंप और ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन भी किया जाएगा.